22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दशहरा और दीवाली में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने दशहरा, दीपावली एवं छठ महापर्व के लिए सुचारु रूप से विद्युत अापूर्ति को लेकर बैठक किया. इसमें आयुक्त के सचिव सुशील कुमार, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी नारायण यादव, मुख्य अभियंता बुडको, पेसू सहित पटना प्रमंडल के जिलों के विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता के साथ प्रबंध निदेशक, गेल सहित […]

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने दशहरा, दीपावली एवं छठ महापर्व के लिए सुचारु रूप से विद्युत अापूर्ति को लेकर बैठक किया. इसमें आयुक्त के सचिव सुशील कुमार, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी नारायण यादव, मुख्य अभियंता बुडको, पेसू सहित पटना प्रमंडल के जिलों के विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता के साथ प्रबंध निदेशक, गेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में आयुक्त ने कहा कि कहीं जगहों पर बिजली के तार लटके होने की जानकारी मिल रही है.
इसके लिए अभियान चलाकर 28 सितंबर तक लटके हुए तारों को ठीक करा लिया जाये, जिससे पर्व-त्योहार के बीच किसी प्रकार की विद्युत दुर्घटना नहीं हो. महाप्रबंधक, पेसू द्वारा बताया गया कि पटना में गेल द्वारा कराये जा रहे कार्यों बोरिंग कैनाल राेड सहित कई अन्य जगहों पर तथा बुडकाे द्वारा पटना में नमामिगंगे एवं वाटर सिवरेज का कार्य कराये जाने के दौरान बिजली के केबल क्षतिग्रस्त हाे गये है. इन कंपनियो तथा विभागों द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के दौरान विभाग से अनापत्ति प्रमाण–पत्र भी नहीं लिया जाता है. आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि गेल एवं बुडकाे द्वारा जहां कहीं भी कार्य कराया जाना है वहां बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य शुरू करने से एक सप्ताह पहले विद्युत अधीक्षण अभियंता स्तर के पदाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण–पत्र प्राप्त कर लें.
पूजा पंडालों को सेफ्टी आॅडिट का दिया आदेश : आयुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता अपने-अपने क्षेत्राें में स्थित पूजा पंडालाें का भौतिक सत्यापन करेंगे.
वहां लिये गये विद्युत कनेक्शन का सेफ्टी ऑडिट अवश्य करा लें. साथ ही सभी विद्युत कार्यपालक अभियंता अपने-अपने जिलों के जिला पदाधिकारी काे इस आशय का प्रमाण–पत्र निर्गत करेंगे कि सभी पूजा पंडालों में वैध विद्युत कनेक्शन लिया गया है. बैठक में कहा गया कि दुर्गा पूजा, दशहरा और छठ में काफी लोग परिवार के साथ आते हैं. इसलिए इन पर्वों पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें