22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : मामूली विवाद में बिड़ला कॉलोनी के घर में घुस मारपीट, तोड़फोड़

फुलवारीशरीफ : नगर के बिड़ला कॉलोनी में एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार के घर घुसकर मारपीट की गयी. इस दौरान पत्रकार के घर खड़ी कार व बाइक को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इतना ही नहीं घर के सदस्यों के साथ मारपीट की गयी. घटना का कारण पत्रकार के पुत्र श्याम कुमार […]

फुलवारीशरीफ : नगर के बिड़ला कॉलोनी में एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार के घर घुसकर मारपीट की गयी. इस दौरान पत्रकार के घर खड़ी कार व बाइक को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इतना ही नहीं घर के सदस्यों के साथ मारपीट की गयी.
घटना का कारण पत्रकार के पुत्र श्याम कुमार और स्थानीय वार्ड पार्षद पुत्र सौरभ कुमार उर्फ डेविड कृष्णा के बीच रास्ते में आने-जाने के दौरान हुआ विवाद बताया जा रहा है. मारपीट में पत्रकार पुत्र श्याम कुमार, पार्षद पुत्र सौरभ कुमार घायल हैं. सौरभ का सिर फट गया, श्याम कुमार को भी आंख और गर्दन पर चोट लगी है. पत्रकार की भतीजी को भी चोटें लगी है.
पुलिस ने दोनों पक्षों के श्याम कुमार और सौरभ कुमार सहित वार्ड पार्षद पति भीम पंडित को हिरासत में लेकर थाना लायी. बताया जाता है की की पत्रकार पुत्र श्याम कुमार बाइक से और पार्षद पुत्र सौरभ कुमार कार से बिड़ला कॉलोनी से गुजर रहे थे. इसी दौरान दोनों में गाडी तेज चलाने को लेकर विवाद हो गया. पत्रकार ब्रजेश कुमार ने बताया की पार्षद पुत्र सौरभ कुमार अपने पिता भीम पंडित, गोलू कुमार और अन्य करीब 15 बीस की संख्या में लोगों के साथ आकर उनके घर में घुसकर मारपीट करने लगे. इस दौरान मारपीट करने वालों ने पत्रकार की भतीजी के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की. मारपीट के दौरान परिवार के दो सदस्यों से चेन छीन लेने का भी आरोप लगाया है.
पार्षद पति भीम पंडित ने बताया की पत्रकार के पुत्र और उनके बेटे में झगड़ा हुआ जिसमें बेटे सौरभ कुमार का सिर फट गया. इस मामले में दोनों ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाकर मामला दर्ज करने के लिए लोग थाना में जमे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें