Advertisement
पटना :17 हजार किमी सड़कें मार्च तक बनेंगी
पटना : राज्य में मार्च 2020 तक बदहाल 17 हजार 600 किमी ग्रामीण सड़कों की मरम्मत कर चकाचक बनाया जायेगा. इसमें से 13, 600 किमी सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं. इसमें से करीब चार हजार किमी सड़कों की मरम्मत के लिए इसी महीने स्वीकृति दे दी जायेगी. सभी […]
पटना : राज्य में मार्च 2020 तक बदहाल 17 हजार 600 किमी ग्रामीण सड़कों की मरम्मत कर चकाचक बनाया जायेगा. इसमें से 13, 600 किमी सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए टेंडर निकाले जा चुके हैं. इसमें से करीब चार हजार किमी सड़कों की मरम्मत के लिए इसी महीने स्वीकृति दे दी जायेगी. सभी सड़कों के किनारे जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पौधारोपण किया जायेगा. ग्रामीण विकास विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि करीब साढ़े तीन साल के दौरानसमय पर गुणवत्तापूर्ण काम नहीं करने वाले एक सौ छह ठेकेदारों को काली सूची में डाल दिया गया है.
गुणवत्तापूर्ण काम प्राथमिकता
ग्रामीण सड़कों में समय पर गुणवत्तापूर्ण काम करवाना विभाग की प्राथमिकता है. इसके लिए सड़क बनाने में ऑटोमेटिक मशीनों (एसडीबीसी और पेवाेर) का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, काम में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.
शैलेश कुमार, मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग
काम में लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई
काम में लापरवाही करने वाले फरवरी 2015 से अब तक 74 अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है. इसमें से सात अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. तीन अधिकारियों का डिमोशन किया गया है.
26 की वेतनवृद्धि पर रोक लगायी गयी है. साथ ही 28 अधिकारियों की पेंशन से कटौती की गयी है. इसमें से दो की पेंशन का शून्य पर निर्धारण किया गया है. वहीं 26 की पेंशन से आंशिक कटौती की गयी है. विभाग में फरवरी 2015 से अब तक कुल 49 अधिकारियों पर विभिन्न तरीके से छोटी कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement