पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि सुशील मोदी के भ्रष्टाचार के खुलासे के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहल करनी चाहिए. नीतीश सरकार दावा भले ही अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के खिलाफ होने का करती है, लेकिन वह तीनों ही मुद्दों पर संवेदनशील नहीं है. विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राबड़ी देवी और राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बात की.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चर्च मामले को लेकर राजद शांत नहीं बैठेगा. वह इसे अपने अंजाम तक पहुंचायेगा. आंदोलन किया जायेगा. सुशील मोदी खुद को पाक साफ बता रहे हैं, नार्को टेस्ट के लिए वह सहमत हैं, तो यह लिखकर दे दें. सरकार को निष्पक्ष साबित करने के लिए नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम का नार्को टेस्ट कराने की पहल करनी चाहिए.