Advertisement
पटना : सीता साहू की कुर्सी बरकरार, समर्थन में 10, तो विरोध में पड़े सिर्फ दो वोट
पटना : पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई विशेष बैठक में उनकी कुर्सी बच गयी. बैठक का आयोजन बुधवार को बांकीपुर अंचल कार्यालय के सभागार में किया गया था. इस दौरान मेयर सहित 44 पार्षद उपस्थित हुए. लेकिन, वोटिंग में सिर्फ 12 पार्षदों ने भाग […]
पटना : पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई विशेष बैठक में उनकी कुर्सी बच गयी. बैठक का आयोजन बुधवार को बांकीपुर अंचल कार्यालय के सभागार में किया गया था. इस दौरान मेयर सहित 44 पार्षद उपस्थित हुए. लेकिन, वोटिंग में सिर्फ 12 पार्षदों ने भाग लिया. बैठक के बाद वोटों की गिनती हुई. मेयर के पक्ष में 10 और विरोध में सिर्फ दो वोट मिले. वोटिंग के दौरान पूरा विपक्ष पहले से ही हारा दिखा. कहीं काेई विरोध की बात या नारेबाजी नहीं दिखी.
बैठक में मेयर सीता साहू 10 मिनट पहले 2:20 बजे बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गयी थीं. इसके बाद मेयर गुट के समर्थक पार्षद विपक्षी गुट के पार्षदों के आने का इंतजार करते रहे. लेकिन, पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू, पार्षद रजनी देवी गुट के एक भी पार्षद बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे. फिर बैठक निर्धारित समय से शुरू कर दी गयी, जिसमें विपक्षी पार्षद के रूप में सिर्फ दो पार्षद खड़े हो सके.
जीत की खुशी में पहले ही बंटने लगीं मिठाइयां
बैठक में मेयर सहित 45 पार्षद उपस्थित हुए. इनमें वार्ड संख्या 68 की पार्षद सुनीता देवी वोटिंग प्रक्रिया से पहले ही चली गयीं और एक पार्षद बैठक की अध्यक्षता करने के लिए चुने गये. बैठक की शुरुआत में ही मेयर सीता साहू का पक्ष काफी मजबूत दिखा. इससे अविश्वास प्रस्ताव पर बहस खत्म होते ही वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गयी.
परिणाम घोषित होने से पहले ही अंचल कार्यालय परिसर से जीत की खुशी में मिठाइयां बंटने लगीं. समर्थक पार्षद बैंड-बाजे के साथ नाचने-गाने लगे और मेयर सीता साहू के समर्थन में नारेबाजी शुरू हो गयी. परिणाम घोषित किया गया, तो मेयर समर्थक पार्षद व अन्य लोग सभाकक्ष तक पहुंच गये और मेयर के समर्थन में नारे लगाने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement