Advertisement
पटना सिटी : ट्रकचालक की गोली मार हत्या
मृत चालक बक्सर का निवासी था पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी में सेवानिवृत जज के घर के समीप लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने 32 वर्षीय ट्रकचालक मो तौहिद मीर की गोली मार हत्या कर दी. मृतक चालक बक्सर के धनसोई गांव थाना के बन्नी गांव निवासी अली शाह का […]
मृत चालक बक्सर का निवासी था
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी में सेवानिवृत जज के घर के समीप लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने 32 वर्षीय ट्रकचालक मो तौहिद मीर की गोली मार हत्या कर दी. मृतक चालक बक्सर के धनसोई गांव थाना के बन्नी गांव निवासी अली शाह का पुत्र है. बदमाशों ने रविवार की देर रात घटना को अंजाम दिया है.
सूचना मिलने के उपरांत मौके पर सोमवार की सुबह पांच बजे पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने बताया कि मामले में जांच चल रही है.
संभवाना है कि लूटपाट के दौरान विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में लगी है. मृतक के पास से 1300 रुपये व मोबाइल मिले हैं. बताया जाता है कि महाराष्ट्र के मुंबई के गुलशन ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक के रूप में काम कर रहा था. ट्रांसपोर्ट मालिक अब्दुल मतीन एफ हुसैन ने बताया कि तौहिद गुजरात के सिरबासा से माल लोड कर निकला था.
वाराणसी में कुछ माल अनलोड करने के बाद वहां से मोबिल लोड कर पटना के लिए निकला था,जिसे बिस्कोमान स्थित गोदाम में अनलोड करना था. रात में लोडेड माल अनलोड नहीं होने पर सड़क किनारे ही ट्रक लगा कर सो गया. बताया जाता है कि वाराणसी में माल उतारने के उपरांत 25 हजार रुपये भाड़े में मिले थे.
इसके बाद ट्रकचालक मो तौहिद सासाराम में तेहड़ा कोचर चला आया जहां से स्टैंडर्ड ग्रिस व मोबिल ऑयल लाद कर कुम्हरार फाटक बिस्कोमान के पास गोदाम में खाली करने के लिए पहुंचा था. उम्मीद की जा रही है कि रात 11 बजे के बाद नो इंट्री होने पर चालक ट्रक लेकर वहां पहुंचा होगा. जहां पर लूटपाट की मंशा से एकत्रित अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement