दुल्हिनबाजार : गुरुवार को एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने प्राथमिक विद्यालय, काब का औचक निरीक्षण किया. एसडीओ ने जांच के दौरान पाया कि दोपहर 12.45 तक शिक्षिका रीता कुमारी ने बच्चों की हाजिरी नहीं ली थी. क्लास तीन और चार में उपस्थिति पंजी के अनुसार 78 बच्चों की हजिरी बनी हुई थी.
वहीं, क्लास में मात्र 13 बच्चे ही मौजूद थे. ऐसा ही लगभग सभी क्लास का हाल था. इसके बाद उन्होंने मध्याह्न् भोजन की जांच की. पूछने पर पता चला कि 50 बच्चों का ही खाना बन रहा है, जबकि रजिस्टर में लगभग डेढ़ सौ बच्चों का उपस्थिति दर्ज थी. इसके बाद वे जीतन छपरा पहुंचे वहां कु व्यवस्था देख कर भड़क गये. वहां छह शिक्षकों में मात्र दो शिक्षक ही उपस्थित थे. दो क्लास में बच्चों को तो पढ़ाया जा रहा था, लेकिन और सभी क्लास में बच्चे बिना शिक्षक के ही बैठे थे. निरीक्षण में पाया गया कि पटना से आनेवाले सभी शिक्षक गायब थे. उन्होंने उषा सिन्हा, लीना कुमारी, ललिता कुमारी, रानी कुमारी को अनुपस्थित पाया.
जांच के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण उपाध्याय द्वारा झूठ बोला गया कि इन लोगों ने मोबाइल पर छूट्टी की मांगी है, जबकि प्रधानाध्यापक के पास कोई मोबाइल था ही नहीं. उन्होंने इसके लिए प्राचार्य को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि अनुपस्थित रहे शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. एक दिन का वेतन काट लिया जायेगा. वहीं , मध्याह्न् भोजन में गड़बड़ी पर भी स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी और दोषी पाये जाने पर प्रधानाध्यापक से पैसों की रिकवरी की जायेगी.