Advertisement
पटना जंक्शन से खुलने वाली तीन ट्रेनें रिशेड्यूल
पटना : दानापुर रेल मंडल के झाझा-पटना रेलखंड पर स्थित बंकाघाट-फतुहा स्टेशन के बीच बुधवार को संरक्षा से जुड़े कार्य को किया जायेगा. इस कार्य की वजह से रेलखंड की कुछ ट्रेनों के परिचालन बाधित रहेगा. इसमें पटना जंक्शन से खुलने वाली तीन ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. साथ ही दिल्ली से इस्लामपुर जाने […]
पटना : दानापुर रेल मंडल के झाझा-पटना रेलखंड पर स्थित बंकाघाट-फतुहा स्टेशन के बीच बुधवार को संरक्षा से जुड़े कार्य को किया जायेगा. इस कार्य की वजह से रेलखंड की कुछ ट्रेनों के परिचालन बाधित रहेगा.
इसमें पटना जंक्शन से खुलने वाली तीन ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. साथ ही दिल्ली से इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस रेल मंडल क्षेत्र में 2:25 घंटे की देरी से चलायी जायेगी.
इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल : ट्रेन संख्या 63210 पटना-झाझा मेमू पटना से 11:05 बजे के बदले 1:55 बजे खुलेगी, ट्रेन संख्या 63326 पटना-इस्लामपुर मेमू पटना से 11:20 बजे के बदले 2:15 बजे खुलेगी, ट्रेन संख्या 12568 पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस पटना से 12:30 बजे के बदले 14:05 बजे खुलेगी
15 जून से दरभंगा-मंडन मिश्रा हॉल्ट के बीच चलने लगेगी पैसेंजर ट्रेन : दरभंगा-मंडन मिश्रा हॉल्ट के बीच नया रेलखंड निर्माण कराया गया है, जिसका काम पूरा हो गया है. अब 15 जून से नवनिर्मित रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुभारंभ कर दिया जायेगा. 16 से नियमित परिचालन हो जायेगा.
ट्रेन परिचालन बाधित होने से ट्रेनों में भीड़
पटना. दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के दानापुर स्टेशन पर आरआरआइ कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर रेल मंडल की टीम 24 घंटे तीन शिफ्टों में काम कर रही है. हालांकि, पटना होकर आने-जाने वाली 40 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इससे दिल्ली, चेन्नई, वाराणसी, इलाहाबाद, अमृतसर, झांसी आदि जगहों पर जाने-आने वाले यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है.
सहरसा-अंबाला के बीच चलेगी एक ट्रिप जनसाधारण स्पेशल : पटना. रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने सहरसा व अंबाला के बीच एक ट्रिप जनसाधारण स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 05533/05534 सहरसा-अंबाला-सहरसा के बीच जनसाधारण स्पेशल के रूप में चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement