बेटा व बेटी के साथ जा रही थी
लाश के साथ जाम किया एनएच-30, हंगामा
पटना सिटी : बेलगाम ट्रक ने बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 30 पर बाइक सवार महिला को रौंद डाला. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा बहन बेटा व बाइक पर सवार दो बच्चे मामूली रूप से जख्मी हो गये. इधर घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने हंगामा मचाते हुए पुलिस को महिला की लाश ले जाने से रोका और लाश के साथ एनएच को जाम कर दिया.
घटना बाइपास थाना क्षेत्र के एनएच पर रानीपुर पैजाबा के पास घटी है. इधर , दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क जाम हटा लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा.
राजीव नगर जा रही थी
नालंदा जिला के नालंदा थाना क्षेत्र में स्थित दामोदरपुर निवासी दिनेश सिंह पत्नी रिंकू देवी उर्फ निशा (32 वर्ष) पुत्र व पुत्री के साथ पल्सर बाइक से राजीव नगर जा रही थी.
बाइक बहन का बेटा सचिन चला रहा था. इसी बीच रानीपुर पैजाबा के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने के लिए बाइक में ब्रेक लगाया, तो बाइक में पीछे बैठी रिंकू देवी का संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर नीचे गिर गयी. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक का चक्का सिर पर चढ़ गया. इस वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
लाश उठाने से रोका
दुर्घटना के बाद जुटे आसपास के लोगों ने घटनास्थल रानीपुर पैजाबा के पास लाश को रख सड़क को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाइपास पुलिस से भी लोगों की तीखी झड़प हुई. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि परिजनों के जुटने के बाद भी लाश को पोस्टमार्टम कराने पुलिस ले जाये. आक्रोशित लोग एनएच पर वाहनों के परिचालन के लिए गति सीमा निर्धारित करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. हंगामा व विरोध बढ़ता देख बाद में अगमकुआं थाना व अन्य दूसरे थानों की गश्ती दल को बुलाया गया. दो घंटे के हंगामे के बाद पौने 11 बजे पुलिस ने सड़क जाम हटवाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इधर , प्रशासन ने मृतक के आश्रितों को 21 हजार 500 रुपये की राशि राष्ट्रीय पारिवारिक सुरक्षा योजना के तहत दी.