10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : इंश्योरेंस के पैसे के लिए बेटे ने खुद लगा दी स्टूडियो में आग

पटना : दुश्मनी साधने व इश्योरेंस के पैसे के लिए छज्जुबाग के चीना कोठी के समीप सुमित स्टूडियो एंड सैलून में बेटे सुमित ने आग लगा दी. इसके बाद उसके पिता व दुकानदार आनंद साव ने बेटे के गायब होने और दुकान में आग लगाने का मामला बुद्धा कॉलोनी थाना में दर्ज करा दिया. कुछ […]

पटना : दुश्मनी साधने व इश्योरेंस के पैसे के लिए छज्जुबाग के चीना कोठी के समीप सुमित स्टूडियो एंड सैलून में बेटे सुमित ने आग लगा दी. इसके बाद उसके पिता व दुकानदार आनंद साव ने बेटे के गायब होने और दुकान में आग लगाने का मामला बुद्धा कॉलोनी थाना में दर्ज करा दिया.
कुछ लोगों पर आग लगाने का शक भी जाहिर कर दिया. हालांकि आग लगा कर जाने के क्रम में सोमवार की अहले सुबह कोतवाली की गश्ती टीम ने सुमित को पकड़ लिया और उसके पास से स्टूडियो का सामान बरामद कर लिया. उसने बिग व दाढ़ी लगा रखा था.
इसके कारण पुलिस को और शक हुआ और उससे कोतवाली थाने में पूछताछ की जा रही थी. लेकिन मामला तब खुला जब बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही झूठा केस दर्ज करने के आरोप में पिता आनंद साव पर भी कार्रवाई की जायेगी. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि पिता ने अपने बेटे के कोलकाता जाने और फिर गायब होने की जानकारी दी थी.
क्या कहा था दुकानदार ने
स्टूडियो के मालिक आनंद साव ने बताया था कि अाग के कारण करीब एक करोड़ की संपत्ति जलकर खाक हाे गयी है. स्टूडियो में इंटीरियर का काम कराया गया था. इंटेरियर का काम कुर्जी के कुछ लोगों को दी गयी थी. उन लोगों ने अच्छा काम नहीं किया था. जिसको काम दिया गया था वह धमकी दे रहे थे. इसको लेकर मारपीट भी हुई थी.
कुर्जी के लोग फुलवारी में घर पर भी चढ़ गये थे. इस मामले में फुलवारी शरीफ थाने में केस दर्ज है. इधर, इसके साथ ही पुलिस के समक्ष आनंद साव ने कुछ लोगों पर आग लगाने का शक जाहिर किया था. आग लगने की जानकारी के बाद दमकल की दो गाड़ी पहुंची थी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें