10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजीपी ने आधी रात को ली पटना पुलिस की क्लास, कई एसएचओ-एसडीपीओ पर गिरेगी गाज

पटना : जिले में हाल ही में हुई कुछ घटनाओं ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का पारा हाई कर दिया है. उन्होंने रविवार की देर रात को एसएसपी पटना कार्यालय पहुंच कर सभी डीएसपी और थानेदारों को तलब कर लिया. अपराध नियंत्रण में असफल एसएचओ और डीएसपी पर कठोर कार्रवाई कर अवगत कराने के आदेश दिये […]

पटना : जिले में हाल ही में हुई कुछ घटनाओं ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का पारा हाई कर दिया है. उन्होंने रविवार की देर रात को एसएसपी पटना कार्यालय पहुंच कर सभी डीएसपी और थानेदारों को तलब कर लिया. अपराध नियंत्रण में असफल एसएचओ और डीएसपी पर कठोर कार्रवाई कर अवगत कराने के आदेश दिये हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी ने भरी मीटिंग में कई अफसरों की कड़ी क्लास ली. एक-एक केस की स्टेटस रिपोर्ट देखी. वे जिला पुलिस के कामकाज को लेकर बहुत असंतुष्ट दिखे. रात करीब 12 बजे तक क्लास लेते रहे. नाराज डीजीपी ने डीजी टीम को पटना शहर के सभी नौ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालय का मंगलवार से निरीक्षण करने का आदेश दिया है. इस पर अमल करने को डीजी टीम सोमवार को उन अधिकारियों की टीम गठित कर देगी, जिनको पटना के एक-एक एसडीपीओ आफिस की तह तक निरीक्षण करना है. निरीक्षण में एसडीपीओ के कामकाज की भूमिका की जांच होगी. मुख्य रूप से यह देखा जायेगा कि एसडीपीओ ने अपराध नियंत्रण करने में क्या भूमिका निभायी. डीजीपी ने सभी एसएचओ और एसडीपीओ को अपराध नियंत्रण के लिये कड़े निर्देश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें