10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

89 के बाद सरकार किसी की बनी, मंत्री रहे रामविलास पासवान, जानें कुछ खास बातें

देश और बिहार की राजनीति में मौसम वैज्ञानिक के रूप स्थापित रामविलास पासवान सातवीं बार केंद्र में मंत्री बनाये गये हैं. गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. किसी सदन के सदस्य नहीं होने के बावजूद पासवान को मंत्री बनाया गया है. सभी सहयोगी दलों से सांकेतिक तौर पर एक मंत्री बनाये जाने […]

देश और बिहार की राजनीति में मौसम वैज्ञानिक के रूप स्थापित रामविलास पासवान सातवीं बार केंद्र में मंत्री बनाये गये हैं. गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. किसी सदन के सदस्य नहीं होने के बावजूद पासवान को मंत्री बनाया गया है. सभी सहयोगी दलों से सांकेतिक तौर पर एक मंत्री बनाये जाने के भाजपा के फैसले के बाद पासवान को मंत्री पद मिला.

मोदी सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रहे. लोजपा सुप्रीमो को इस बार और भी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. 1969 में पहली बार विधायक बने पासवान 1977 में हाजीपुर से रिकॉर्ड वोटों से जीतकर लोकसभा पहुंचे तो पूरी दुनिया का ध्यान उन पर गया.

हालांकि भारत की राजनीति के सितारे में वह 90 के दशक में चमके. वीपी सिंह सरकार में श्रम मंत्री और सत्ताधारी गठबंधन का नेता बनाये जाने के बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा. देवगौड़ा-गुजराल से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्रियों की सरकार में मंत्री रहे.
मंत्री बनकर सधी चाल चल गये पासवान : चुनाव परिणाम आने के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस कर लोजपा कोटे से मंत्रिमंडल में बेटे चिराग पासवान को शामिल कराने की घोषणा के बाद खुद मंत्री बनकर जो यू-टर्न लिया है, वह सियासत का सधा हुआ कदम है. पासवान ने अपनी जगह भाई पशुपति कुमार पारस को चुनाव लड़ाया.
सीट बंटवारे के वादे के मुताबिक राज्यसभा की खाली हो रही पहली सीट पर उन्हें मौका मिला था. सोमवार की देर शाम भाजपा ने असम की अपनी सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. दूसरी सीट सहयोगी असम गण परिषद के खाते में डाल दिया. अब पासवान मंत्री बन गये हैं.
निजी जीवन
रामविलास पासवान का जन्म 5 जुलाई, 1946 को बिहार के खगड़िया जिले में दलित परिवार में हुआ था. उन्होंने झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से एमए किया. इसके बाद पटना यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया. 1 960 के दशक में राजकुमारी देवी से शादी की, 1 9 81 में उन्हें तलाक दे दिया था. पहली पत्नी से दो बेटियां हैं.
l 1983 में एयर होस्टेस और पंजाबी हिंदू रीना शर्मा से विवाह किया. रीना शर्मा से एक बेटी और एक बेटा है. बेटा चिराग पासवान जमुई से सांसद और पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
कब-कब रहे मंत्री
2014-2019 उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री
2004-2009 केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री
2001-2002 केंद्रीय खनिज मंत्री
1999-2001 केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री
1996-1998 रेलमंत्री
1989-1990 श्रम मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें