10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में हार के लिए एक व्यक्ति को दोषी ठहराना ठीक नहीं – रघुवंश प्रसाद

पटना : राजद के राष्ट्रीय महासचिव रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी की समीक्षा बैठक के पहले मंगलवार को कहा कि हार के लिए किसी एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. पार्टी हर बिंदु पर विचार करेगी. सारी कमियों को दुरुस्त किया जायेगा. तेजप्रताप व तेजस्वी के आपसी मनमुटाव पर तो उन्होंने सीधे-सीधे तो कुछ […]

पटना : राजद के राष्ट्रीय महासचिव रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी की समीक्षा बैठक के पहले मंगलवार को कहा कि हार के लिए किसी एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. पार्टी हर बिंदु पर विचार करेगी. सारी कमियों को दुरुस्त किया जायेगा. तेजप्रताप व तेजस्वी के आपसी मनमुटाव पर तो उन्होंने सीधे-सीधे तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि सभी बातों की समीक्षा होगी.

श्री सिंह ने कहा कि चुनाव में महागठबंधन का स्वरूप कहां दिखा? टिकट वितरण में भी गड़बड़ी हुई. सहयोगी दलों के कार्यकर्ता एकजुट नहीं हुए. पूरे देश में नतीजा एकतरफा रहा. लोग नरेंद्र मोदी के झांसे में आ गये. धनबल के सामने हमलोग फेल कर गये. हार की मुख्य वजह को जानना होगा.
बैठक में फैसला : 2020 में विधानसभा चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेगा राजद
राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर मंगलवार को पार्टी उम्मीदवारों और प्रमुख नेताओं की बैठक में लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि बैठक में एक स्वर में सभी ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पूरी आस्था जतायी है. चुनाव के दौरान उनकी लगन और परिश्रम के लिए उन्हें बधाई दी गयी. यह भी निर्णय हुआ कि 2020 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा.
विधानसभा चुनाव तक महागठबंधन का स्वरूप भी यही रहेगा. जनता हमलोगों के साथ है. एनडीए को मिला जनादेश षड्यंत्र का जनादेश है. इस रहस्य पर से भी पर्दा उठाया जायेगा. बैठक में राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सभी उम्मीदवारों की बात सुनी. कुछ उम्मीदवार अलग से भी मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें