पटना : बिहार के वीवीआइपी की ‘सुरक्षा’ भी टैक्स की चपेट में आ गयी. साढ़े तीन लाख रुपये जीएसटी लग गया. मामला जैमर वाहन की खरीद से जुड़ा हुआ है.अतिविशिष्ट लोगों की सुरक्षा को लेकर गृह विभाग ने29 अगस्त 2017 को व्हीकल माउंटेड जैमर की खरीद का आदेश दिया था. इस वाहन की कीमत करीब एक करोड़, 59 लाख 43 हजार 134 रुपये थी.
प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही खरीद के लिए बीइएल को 75 फीसदी का भुगतान भी कर दिया गया. 28 अप्रैल 2019 को आइजी प्रोविजनल ने जैमर की खरीद के लिए बीइएल हैदराबाद के पत्र का हवाला देते हुए तीन लाख 48 हजार 718 रुपये उपलब्ध कराने का अनुराध गृह विभाग से किया था. सरकार के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर के पत्र के अनुसार तीन लाख 48 हजार 718 रुपये जीएसटी है.