पटना : एक रात में चोरी की दो बड़ी वारदातों ने पुलिस को सकते में डाल दिया है. एक तरफ रिटायर्ड आइएएस का मकान, तो दूसरी तरफ ज्वेलरी की दुकान को खंगाल कर चोरों ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी है. चोरी शहर के हिस्सों कंकड़बाग और एसके पुरी इलाके में हुई है, लेकिन पुलिस को दोनों मामलों में भनक तक नहीं लग सकी. इससे यह साफ है कि पूरे शहर में पुलिस की रात्रि गश्ती ढीली पड़ गयी है.
फिलहाल दोनों मामले पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. इसके लिए पुलिस की दो विशेष टीमें गठित की गयी हैं. कई जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार एसके पुरी थाना क्षेत्र के पश्चिमी आनंदपुरी कॉलोनी में रिटायर्ड आइएएस अखौरी अभिनंदन प्रसाद के घर से चार लाख कीमत के सामान, गहने तथा राइफल चोरी मामले में पुलिस का शक घर के नौकरों पर है. अब तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है, पर पुलिस के हाथ सुराग नहीं लगे हैं. कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने उठाया है.
इस मामले में राइफल चोरी होने से पुलिस पर दबाव बढ़ गया है. वहीं कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पंचशिव मंदिर के पास विक्रम ज्वेलर्स में सेंधमारी कर तिजोरी से उड़ाये गये 25 लाख के गहने के मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं. दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ हो चुकी है. इसके अलावा दुकान के अगल-बगल छोटा-मोटा व्यवसाय करनेवाले तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. पूछताछ की गयी है, लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है.
घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस ने प्रथमदृष्टया यह माना था कि घटना से पहले दुकान की रेकी की गयी है. यही कारण था कि पहला शक कर्मचारियों पर गया है, लेकिन पूछताछ में कुछ खुलासा नहीं हो सका है. अगर जल्द पुलिस इस घटना में क्लू नहीं तलाश पाती है, तो मामले का खुलासा मुश्किल हो सकता है.