22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : भाजपा वन मैन पार्टी, दम घुटता था मेरा : शत्रुघ्न

शहर की कई जगहों पर चल रहा है जनसंपर्क पटना : चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए उम्मीदवार लगातार जनसंपर्क व सभाओं में भाग ले रहे हैं. रविवार को पटना साहिब के कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कई जनसंपर्क व सभाओं को संबोधित किया. इस क्रम में शाम को पुनाईचक चौक के पास […]

शहर की कई जगहों पर चल रहा है जनसंपर्क
पटना : चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए उम्मीदवार लगातार जनसंपर्क व सभाओं में भाग ले रहे हैं. रविवार को पटना साहिब के कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कई जनसंपर्क व सभाओं को संबोधित किया. इस क्रम में शाम को पुनाईचक चौक के पास सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वन मैन पार्टी हो गयी थी.
इसमें कोई सामूहिक निर्णय नहीं लिया जाता था. नोटबंदी के समय भी हमने कहा कि सबसे राय लेकर निर्णय करना चाहिए. सभी बात बोलने पर मुझे बागी कहा जाने लगा. मैंने पार्टी नहीं छोड़ी, मुझे मजबूर किया गया. मेरा दम घुटने लगा था. लोग नरेंद्र मोदी से त्रस्त हो गये हैं. वहीं शत्रु के साथ आये पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि जब सबको बेल मिल सकता है तो लालू प्रसाद यादव को बेल क्यों नहीं मिल सकता.
उन्होंने कहा कि दलित, महादलित से लेकर सभी लोगों का साथ महागठबंधन को मिल रहा है. लगभग दो घंटे के कार्यक्रम में पूर्व पार्षद विनोद यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसके अलावा पीरमोहानी में भी जनसभा का आयोजन किया गया था. कई कार्यक्रमों में शत्रु की पत्नी पूनम सिन्हा भी साथ थीं. इसके बाद डोर टू डोर जनसंपर्क का कार्यक्रम भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें