दानापुर : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर की ओर से लाल कोठी स्थित मध्य विद्यालय परिसर स्थित नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास की छात्राओं ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में नारी गुंजन की सचिव पद्मश्री सुधा वर्गीज समेत छात्राएं शामिल थीं. नगर के मोहल्लों से गुजरती छात्राओं ने नगर के वोटरों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए 19 मई को वोट डालकर देश का भविष्य बेहतर बनाने की बात कही.
Advertisement
प्रभात खबर की जागरूकता रैली में बच्चों ने बड़ों से कहा, वोट करें-देश गढ़ें
दानापुर : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर की ओर से लाल कोठी स्थित मध्य विद्यालय परिसर स्थित नारी गुंजन प्रेरणा छात्रावास की छात्राओं ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में नारी गुंजन की सचिव पद्मश्री सुधा वर्गीज समेत छात्राएं शामिल थीं. नगर के मोहल्लों से गुजरती छात्राओं ने नगर के वोटरों को […]
इन मोहल्लों से गुजरी रैली :रैली लाल कोठी मध्य विद्यालय परिसर से आरंभ होकर लाल कोठी, अस्पताल मोड़, बीबीगंज मोड़, मस्जिद रोड आदि मोहल्ला होते हुए स्कूल परिसर में जाकर समाप्त हुई. इस दौरान छात्राओं ने नगर के मतदाता को जागरूक कर 19 मई को होने वाले चुनाव में अपना मतदान करने की अपील की.
रैली में छात्राओं ने वोट करें-देश गढ़ें, पहले मतदान फिर जलपान, छोड़ो पहले सारा काम, पहले करो मतदान, आओ मिलकर अलख जगाएं शत-प्रतिशत मतदान कराएं, स्वस्थ जनतंत्र की पहचान सबको शिक्षा और मतदान, जन-जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार व आपका वोट है आपकी ताकत, लोकतंत्र की है ये लागत आदि नारों से मतदाताओं को जागरूक किया.
निष्पक्ष होकर मतदान करें
छात्राओं ने जागरूकता पोस्टर लिये नगर के लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वोट करने की अपील की. पद्मश्री सुधा वर्गीज ने कहा कि लोकसभा चुनाव एक महापर्व है. सभी निष्पक्ष होकर मतदान करें. उन्होंने कहा कि चुनाव में बिना लोभ व लालच के निर्भिक होकर मतदान करें.
लोकतंत्र का करें मान, चलो चलें करें मतदान
गोपालगंज में शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से सुबह सात बजे मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसमें शहर के प्रबुद्ध और युवा मतदाता शामिल हुए. पूरा शहर जागरूकता नारों से गूंज उठा. लोकतंत्र का करें सम्मान, चलो चलें करें मतदान जैसे स्लोगन से वोट के प्रति लोगों में प्रतिबद्धता लाने की कोशिश की गयी. साइकिल रैली समाहरणालय परिसर से निकलकर शहर के डाकघर चौक, आंबेडकर चौक, समेत शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर समाप्त हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement