पटना: पटना स्पेशल ब्रांच के सिपाही धर्मदेव ने गुरुवार की रात शास्त्रीनगर के मनसा मंदिर के पास अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों को घायल कर दिया.
उसने सात राउंड गोलियां गोली चलायीं, जिससे हड़कंप मच गया. घायल युवकों को पारस हॉस्पिटल में भरती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मौके से सात खोखा, 22 जिंदा कारतूस व सिपाही की सर्विस रिवॉल्वर बरामद की है. सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. धर्मदेव मानसिक रोगी बताया जा रहा है. कुछ साल पहले रांची में इलाज के बाद उसकी हालत ठीक हो गयी थी, लेकिन कुछ दिनों से फिर उसकी स्थिति गड़बड़ा गयी है. उसके भाई ब्रrादेव उसका इलाज कराने की तैयारी कर रहे थे.
गुरुवार की रात ब्रह्नादेव एजी कॉलोनी में रहनेवाले अपने दोस्त राजेश व उसके साले विपुल को लेकर ऑटो से अपने भाई धर्मदेव के घर पहुंचे थे. तीनों मिल कर धर्मदेव को इलाज कराने के लिए डॉ राकेश के पास ले जा रहे थे. इस दौरान धर्मदेव अचानक ऑटो से कू द गया और कमर से सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. राजेश व विपुल की बांह व सीने को भेदते हुए गोली पार हो गयी. उसने सात राउंड फायरिंग की. लोगों ने उसे पकड़ कर सर्विस रिवॉल्वर उससे छीन ली. बाद में शास्त्रीनगर पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से सिपाही को गिरफ्तार किया और सात खोखा बरामद किया. उसकी जेब व रिवॉल्वर से 22 कारतूस बरामद किये.
सीएम की सुरक्षा में रह चुका है धर्मदेव
रुनीसैदपुर (सीतामढ़ी) के राजेश व गायघाट (मुजफ्फरपुर) के विपुल एजी कॉलोनी में रहते हैं और ऑटो चलाते हैं. दोनों साला-बहनोई हैं. सिपाही धर्मदेव पहले सीएम की सुरक्षा में रह चुका है. फिलहाल वह विशेष शाखा में तैनात है और किसी वीआइपी का बॉडीगार्ड होने की बात कही जा रही है. उसे शास्त्रीनगर थाने के लॉकप में बंद किया गया है.