पटना: जक्कनपुर थाने के मीठापुर बस स्टैंड के गेट संख्या दो के समीप श्री कृष्णा रथ के कार्यालय के सामने लगी बस बुधवार की देर रात गायब हो गयी. इसकी जानकारी श्री कृष्णा रथ एजेंसी के कर्मचारी अशोक कुमार को गुरुवार की सुबह चार बजे जानकारी हुई.
यह जानकारी उसे चालक व खलासी से मिली. उधर, बस मालकिन सुशीला देवी ने बस को गायब करने का आरोप जेल में बंद कुख्यात कुंदन सिंह पर लगाया है. बताया जाता है कि एजेंसी के कार्यालय में ही सो रहे चालक देवेंद्र व खलासी पंडित जी ने अशोक कुमार को बताया कि बस संख्या बीआर1पीए 9191 गायब है. अशोक कुमार ने पूरे मीठापुर बस स्टैंड को खंगाल दिया, लेकिन कहीं भी नामोनिशान तक नहीं था. अचानक हुई इस घटना के बाद पूरे बस स्टैंड में लोग आश्चर्यचकित थे, क्योंकि इससे पूर्व कभी भी बस के गायब होने की घटना नहीं हुई थी.
रात आठ बजे आयी थी रांची से : बस प्रतिदिन की तरह रांची से रात आठ बजे मीठापुर बस स्टैंड पहुंची थी और यात्रियों को उतारने के बाद उसे कार्यालय के सामने लगा दिया गया था. इसके बाद चालक-खलासी सोने के लिए घर चले गये थे. मैनेजर अभय सिंह ने बताया कि यह बस स्लीपर टू वाई टू थी. और रात आठ बजे पहुंची थी. उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी जक्कनपुर थाना पुलिस को दे दी गयी है.