Advertisement
पटना : कर्मी ने चोर को पकड़ा, बाद में साथियों ने हमला कर छुड़ाया
कंकड़बाग अंचल कार्यालय का मामला कंकड़बाग थाने में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज पटना : पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल कार्यालय में लगी गाड़ियों से शुक्रवार की देर शाम बैटरी की चोरी कर रहे चोर को चालक लालबाबू ने पकड़ लिया. लेकिन स्थानीय बदमाशों ने कंकड़बाग अंचल में पहुंच कर हंगामा किया और चालक […]
कंकड़बाग अंचल कार्यालय का मामला
कंकड़बाग थाने में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज
पटना : पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल कार्यालय में लगी गाड़ियों से शुक्रवार की देर शाम बैटरी की चोरी कर रहे चोर को चालक लालबाबू ने पकड़ लिया. लेकिन स्थानीय बदमाशों ने कंकड़बाग अंचल में पहुंच कर हंगामा किया और चालक से मारपीट की और बंधक बना लिया.
इसके बाद चोर को छुड़ा कर अपने साथ लेकर चले गये. इतने से ही बदमाश नहीं माने और लाठी-डंडे से लैस हो कर शनिवार की सुबह फिर अंचल कार्यालय पर हमला बोल दिया और वहां मौजूद कर्मी लालबाबू, राजेंद्र राम, सुरेंद्र प्रसाद व राजा कुमार से मारपीट की.
इतना ही नहीं पथराव भी किया. वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने छिप कर अपने जान बचायी. घटना की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग पुलिस पहुंची, लेकिन सभी भाग निकले. इस घटना के बाद कंकड़बाग अंचल के सिटी मैनेजर के बयान के आधार पर कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज किया गया है. अंचल कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की हरकत कैद हो गयी है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर रही है. इसमें एक नामजद व दर्जनों अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
कर रहा था बैटरी की चोरी
बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम तीन-चार की संख्या में रहे चोर कंकड़बाग अंचल कार्यालय में लगे गाड़ियों से बैटरी की चोरी कर रहा था.
इसी बीच आवाज सुन कर चालक लालबाबू पहुंच गया और उसने चोरों को खदेड़ दिया. इसमें तीन चोर तो वहां से निकल भागे. लेकिन एक चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया. चोर स्थानीय था. साथी के पकड़े जाने पर काफी संख्या में उसके साथी अंचल कार्यालय पहुंच गये.
वहां उन लोगों ने चालक लालबाबू से मारपीट की और बंधक बना लिया. साथी को लेकर वहां से निकल गये. चालक ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी. शनिवार की सुबह में भी हमला कर दिया और पथराव करने के साथ ही कर्मियों के साथ मारपीट की. मामला दर्ज कर पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement