19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रंगोली, नृत्य, नाटक से दिव्यांग वोटरों को किया गया जागरूक

पटना : दीघा घाट के बधिर फाउंडेशन व फेयर फील्ड कॉलोनी में स्थित आशादीप पुनर्वास केंद्र का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्वीप कोषांग द्वारा दिव्यांग वोटरों को जागरूक किया गया. दिव्यांग वोटरों को जागरूक करने के लिए चित्रकारी, क्रॉफ्ट मेकिंग, रंगोली, नृत्य, ड्रामा आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी, ताकि दिव्यांग मतदाताओं […]

पटना : दीघा घाट के बधिर फाउंडेशन व फेयर फील्ड कॉलोनी में स्थित आशादीप पुनर्वास केंद्र का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्वीप कोषांग द्वारा दिव्यांग वोटरों को जागरूक किया गया. दिव्यांग वोटरों को जागरूक करने के लिए चित्रकारी, क्रॉफ्ट मेकिंग, रंगोली, नृत्य, ड्रामा आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी, ताकि दिव्यांग मतदाताओं के वोट प्रतिशत बढ़े.
दिव्यांगों को मिलने वाली सुविधाओं की दी जानकारी : कार्यक्रम में मौजूद राज्य आयुक्त नि:शक्तता डॉ शिवाजी कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए राज्य निर्वाचन आयोग कि संकल्पना सहज मतदान एवं सुगम मतदान के अंतर्गत उन्हें मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली समस्त सुविधाओं के बारे में जानकारी दी.
वहीं स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी-सह-जिला प्रोग्राम पदाधिकारी भारती प्रियंवदा ने सभी दिव्यांग महिला मतदाताओं को मतदान के महत्व एवं संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के विषय में विस्तार से बताते हुए अपील किया कि 19 मई को होने वाले मतदान कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें. इसके अलावा कार्यक्रम में इवीएम व वीवीपैट कोषांग की ओर से इवीएम व वीवीपैट की जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम में बधिर महिला फाउंडेशन ऑफ बिहार की सदस्य शिल्पी जायसवाल, जो स्वयं एक दिव्यांग मतदाता है, को संस्थान के एंबेसडर के रूप में चुना गया. इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी-सह-सहायक नोडल पदाधिकारी रेणु कुमारी, ऑल इंडिया स्पोर्ट्स कॉन्सिल ऑफ डेफ के समीरन लाल, महिला हेल्प लाइन की प्रमीला कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें