पटना: मंगलवार की सुबह खगौल-एक फीडर ब्रेक डाउन पर चला गया, जिससे एसके पुरी पावर स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सुबह सात बजे से नौ बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. सुबह में दुरुस्त करने के आद शाम 5:40 बजे दुबारा खगौल-एक फीडर ब्रेक डाउन पर चला गया. इससे एसके पुरी, आनंदपुरी, पश्चिमी बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड चौराहा, बोरिंग रोड के कुछ हिस्से में अंधेरा छा गया.
इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को पीने के पानी को लेकर ज्यादा परेशानी हुई. लगातार साढ़े तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति गुल होने के बाद एएन कॉलेज पावर सब स्टेशन से वैकल्पिक व्यवस्था की गयी.
ढाई घंटे बिजली रही ठप
पुनाईचक में एसबीआइ के समीप विद्युत तार टूट गया और ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. इससे पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति गुल हो गयी. इससे दो बजे तार दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
नहीं पता चला फॉल्ट : शाम 5. 40 बजे खगौल-एक फीडर ब्रेक डाउन पर गया, तो पेसू कर्मी फॉल्ट खोजने में जुट गये. लेकिन,रात्रि दस बजे तक पेसू कर्मी को फॉल्ट नहीं मिला. पेसू अधिकारी ने बताया कि फॉल्ट खोजने में कर्मी लगे हुए हैं. फॉल्ट मिलते ही दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. जब तक फॉल्ट नहीं मिलता है, तब तक बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकती है. फिलहाल,वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की जा रही है.