19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंकड़बाग में चार घंटे तक ठप रही बिजली

पटना : रविवार को दिन के 11 बजे मलाही पकड़ी के समीप पेसू-चार फीडर का इंसुलेटर पंर हो गया, इससे कंकड़बाग के आधे इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. हालांकि, इसकी सूचना मिलते ही पेसू कर्मी मरम्मत कार्य में जुट गये, जिससे लगभग तीन बजे बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी. लगातार चार घंटे बिजली […]

पटना : रविवार को दिन के 11 बजे मलाही पकड़ी के समीप पेसू-चार फीडर का इंसुलेटर पंर हो गया, इससे कंकड़बाग के आधे इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. हालांकि, इसकी सूचना मिलते ही पेसू कर्मी मरम्मत कार्य में जुट गये, जिससे लगभग तीन बजे बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी.

लगातार चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण अशोक नगर, हनुमान नगर, राम लखन सिंह पथ, भोजपुर कॉलोनी, बाइपास, पीसी कॉलोनी, ऑटो स्टैंड, डॉक्र्ट्स कॉलोनी और पोस्टल पार्क के कुछ हिस्सों में रहनेवाले करीब तीन लाख लोग परेशान हुए. ऊमस भरी गरमी ने जीना मुहाल कर दिया.

विनोबा नगर में भी बत्ती गुल : पोस्टल पार्क के खेत

के पश्चिमी हिस्से का ट्रांसफॉर्मर ओवर लोडेड है, जिससे पिछले तीन दिनों से पोस्टल पार्क और विनोबा नगर इलाके में बिजली संकट गहरा गया है. शनिवार की रात 12 बजे फेज उड़ने से गुल बिजली रविवार की सुबह छह बजे आयी. फिर सात बजे बिजली कटी, तो शाम चार बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.

संजय नगर में ट्रांसफॉर्मर गड़बड़ : संजय नगर के रोड नंबर-आठ स्थित ट्रांसफॉर्मर पिछले एक सप्ताह से गड़बड़ है. शनिवार को ट्रांसफॉर्मर बदला भी गया,तो समस्या से निजात नहीं मिली है. रविवार को पूरे दिन ट्रिपिंग करता रहा, जिससे एक घंटा बिजली रह रही थी, तो दो घंटे के लिए गुल हो जा रही है. दरियापुर के शिव मंदिर गली स्थित ट्रांसफॉर्मर शनिवार की रात दो बजे जल गया. रविवार की शाम सात बजे नया ट्रांसफॉर्मर लगा कर बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी.

सालिमपुर अहरा में तार टूटा : रविवार को दोपहर 12 बजे सालिमपुर अहरा के समीप विद्युत तार टूट गया, जिससे सालिमपुर अहरा और आस-पास के इलाकों में बिजली गुल हो गयी. स्थानीय लोगों ने विद्युत कार्यालय में शिकायत की, तब जाकर पेसू कर्मी मरम्मत कार्य में जुटे. दोपहर तीन बजे उसे दुरुस्त किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें