पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 01, अणे मार्ग में हुई मुख्यमंत्री राहत कोष न्यासी पर्षद की बैठक में आपदा पीड़ित और जरूरतमंदों को सरकार की ओर से दी जाने वाली मदद में कोई कमी न रहने देने के आदेश दिये. बैठक में 18वीं न्यासी पर्षद की बैठक की समीक्षा की गयी.
न्यासी पर्षद ने आपदा प्रबंधन विभाग को बाढ़ आश्रय स्थल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से दी गयी प्रथम किश्त की राशि के अलावा केरल और नागालैंड में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के राहत एव पुनर्वास को मुख्यमंत्री राहत कोष से दी गयी आर्थिक सहायता को मंजूरी दी. पंजाब के अमृतसर में रावण दहन के दौरान ट्रेन हादसे में मरने वाले बिहार के पांच लोगों के आश्रितों को दी गयी अनुग्रह राशि पर भी चर्चा हुई.
बैठक में ये रहे मौजूद : बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, अपर मुख्य सचिव शिक्षा आरके महाजन, प्रधान सचिव वित्त एस सिद्धार्थ, प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग चंद्रशेखर सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे.