10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी ने बिहार न्यायिक सेवा के रिजल्ट पर उठाया सवाल, CM नीतीश को लिखा पत्र

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता( प्रारंभिक) के रिजल्ट पर सवाल उठाया है. आठ जनवरी को परीक्षाफल प्रकाशित हुआ है. नेता प्रतिपक्ष ने इसको लेकर एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है. पत्र में उन्होंने सीएम से इसमें दखल देने का अनुरोध किया है. पत्र में उन्होंने कहा […]

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता( प्रारंभिक) के रिजल्ट पर सवाल उठाया है. आठ जनवरी को परीक्षाफल प्रकाशित हुआ है. नेता प्रतिपक्ष ने इसको लेकर एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है. पत्र में उन्होंने सीएम से इसमें दखल देने का अनुरोध किया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि उक्त परीक्षा में 17610 परीक्षार्थी में से मात्र 1100 ही सफल हुए इसमें आरक्षित वर्ग के सिर्फ 113 अभ्यर्थी हैं. पत्र में उन्होंने एक समाचारपत्र में छपी खबर का भी उल्लेख किया है.

पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा में कुल परीक्षार्थी का कम से कम 10 फीसदी सफल होना चाहिए, इस हिसाब से यह संख्या 1761 होती है. रिजल्ट राज्य के न्यायिक सेवा में आरक्षित वर्ग के न्यूनतम प्रतिनिधित्व को दुरुस्त कर करने की दिशा में किये गये प्रयास को विफल कर रहा है. पत्र में कहा गया है कि आरक्षित वर्ग के लोग अभी भी विधि की पढ़ाई के प्रति उन्मुख नहीं हो रहे हैं. इस तरह के रिजल्ट से उनका मनोबल और गिरेगा. न्यायिक सेवा में उनका समुचित प्रतिनिधित्व कभी नहीं हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें