19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सिमुलतला में एडमिशन का फाइनल रिजल्ट जारी

11,436 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2019–20) में नामांकन के लिए चार जनवरी को हुई मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल की घोषणा बुधवार को कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षाफल को वेबसाइट http://biharboardonline.com […]

11,436 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2019–20) में नामांकन के लिए चार जनवरी को हुई मुख्य परीक्षा के परीक्षाफल की घोषणा बुधवार को कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षाफल को वेबसाइट http://biharboardonline.com एवं http://biharboard.online पर 24 जनवरी से देखा जा सकता है.
मुख्य परीक्षा में कुल 60 छात्र व 60 छात्राएं सफल हुई हैं. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक मुख्य प्रवेश परीक्षा-2019 के परीक्षाफल के आधार पर अनुशंसित अभ्यर्थी चिकित्सीय जांच के बाद ही सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने के लिए योग्य होंगे. सभी अनुशंसित अभ्यर्थियों को चिकित्सीय जांच के लिए सिमुलतला विद्यालय अलग से सूचित करेगा.
एक माह में पूरी हो चिकित्सीय जांच : समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि अनुशंसित अभ्यर्थियों की चिकित्सीय जांच की प्रक्रिया आगामी एक माह के अंदर (फरवरी, 2019 तक) पूरी कर ली जाये, ताकि शैक्षणिक सत्र 2019–20 के प्रारंभ से ही छठे वर्ग में नामांकित विद्यार्थियों की कक्षा प्रारंभ हो सके. उन्होंने बताया कि समिति का लक्ष्य है कि प्रतिवर्ष सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जनवरी तक घोषित कर दिया जाये, ताकि नियमित सत्र शुरू हो सके.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन पटना जिले में बनाये गये दो परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. मुख्य परीक्षा के संबंध में विशेष रूप से यह उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों को दी जाने वाली उत्तरपुस्तिका तथा ओएमआर शीट दोनों में विद्यार्थी का नाम, रौल नंबर एवं अन्य विवरणी पूर्व से ही प्रिंटेड थीं. प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 11,436 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 8,617 छात्र एवं 2,819 छात्राएं थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें