Advertisement
पटना : बाल श्रम मुक्त राज्य बनाने को बनी टीम, कर रही है छापेमारी
26 को कई शहर होंगे बाल श्रम से मुक्त घोषित पटना : श्रम संसाधन विभाग के मंत्री के निर्देश पर बिहार को बाल श्रम मुक्त राज्य बनाने को लेकर डीएम जिलों में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है. बाल श्रम खत्म करने के लिए दो भागों में बांटकर काम को तेज किया गया है, […]
26 को कई शहर होंगे बाल श्रम से मुक्त घोषित
पटना : श्रम संसाधन विभाग के मंत्री के निर्देश पर बिहार को बाल श्रम मुक्त राज्य बनाने को लेकर डीएम जिलों में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है.
बाल श्रम खत्म करने के लिए दो भागों में बांटकर काम को तेज किया गया है, जिसमें व्यावसायिक प्रतिष्ठान व घरों में काम करने वाले है. हाल के दिनों में खगड़िया जिला को पूर्णरूपेण बाल मुक्त शहर बना दिया गया है एवं मधुबनी भी इस लक्ष्य पूरा करने की ओर तेजी से कार्य हो रहा है. इसके अलावे श्रमायुक्त के स्तर पर बनी टीम भी तेजी से काम कर रही है और जगह-जगह पर छापेमारी कर बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करा रही है.
अधिकारियों की हो रही मॉनीटरिंग : बाल श्रम को लेकर अधिकारी सुस्त नहीं पड़े और काम की गति धीमी नहीं हो, इसको लेकर डीएम के स्तर पर साप्ताहिक मीटिंग हो रही है.
साथ ही मीटिंग की रिपोर्ट श्रम संसाधन मंत्री को भी भेजी जा रही है. डीएम के स्तर पर होने वाली मॉनीटरिंग में सबसे पहले व्यावसायिक प्रतिष्ठान से कितने बच्चों को छुड़ाया गया, इसकी रिपोर्ट ली जाती है. इसके बाद घरों में काम करने वाले बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement