Advertisement
पटना सिटी के बाहरी बेगमपुर स्थित नौ एकड़ भूखंड पर किफायती आवास बनायेगा नगर निगम
पटना : निगम क्षेत्र में लाखों की संख्या में शहरी गरीब हैं, जो स्लम बस्तियों में झुग्गी-झोंपड़ी बना कर रहते हैं. इनके पास अपना घर नहीं हैं. इन्हें किफायती आवास योजना के तहत घर मुहैया कराया जायेगा. इसको लेकर पटना सिटी अंचल क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर स्थित नौ एकड़ भूखंड को चिह्नित किया गया है, […]
पटना : निगम क्षेत्र में लाखों की संख्या में शहरी गरीब हैं, जो स्लम बस्तियों में झुग्गी-झोंपड़ी बना कर रहते हैं. इनके पास अपना घर नहीं हैं.
इन्हें किफायती आवास योजना के तहत घर मुहैया कराया जायेगा. इसको लेकर पटना सिटी अंचल क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर स्थित नौ एकड़ भूखंड को चिह्नित किया गया है, जहां नगर निगम किफायती आवास बनायेगा. चिह्नित भूखंड पर बनने वाले किफायती आवास की डीपीआर व डिजाइन तैयार कर ली गयी है. डीपीआर स्वीकृत होते ही किफायती आवास बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
किफायती आवास: निगम अधिकारियों ने किफायती आवास योजना के तहत मकान बनाने को लेकर बेगमपुर के साथ दो और जगहों को चिह्नित किया है. इसमें मध्य पटना में कमला नेहरू नगर और पश्चिमी पटना में भी जगहें शामिल हैं. पहले चरण में बेगमपुर स्थित भूखंड पर आवास बनाने की प्रक्रिया शुरू की है.
n करीब 500 फ्लैट : बेगमपुर स्थित भूखंड पर करीब 500 किफायती फ्लैट बनाने की योजना है. एक फ्लैट का कारपेट एरिया 350 से 375 स्क्वायर फुट का होगा. निगम अधिकारी ने बताया कि इस योजना के पूरा होने से पटना सिटी अंचल के छह वार्डों के स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा. इसमें वार्ड संख्या 62, 64, 66, 67, 68 और 69 शामिल हैं.
हाउस फॉर ऑल के तहत किफायती मकान बनाना है, जिसमें हम काफी पीछे चल रहे थे. लेकिन, अब तेजी से प्रयास किया जा रहा है और शीघ्र ही काम भी शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement