10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : राफेल पर फैसला आने के बाद राजनीति गरमायी

पटना : राफेल जेट विमान खरीद मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राजनीति एक बार फिर गर्मा गयी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राफेल जेट विमान खरीद मामले की जांच ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से कराने की मांग की है. दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि […]

पटना : राफेल जेट विमान खरीद मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राजनीति एक बार फिर गर्मा गयी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राफेल जेट विमान खरीद मामले की जांच ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से कराने की मांग की है.
दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा क्या कहती उससे कोई मतलब नहीं है. किसी के कहने से माना नहीं जा सकता है. घोटाले की जांच हो तभी दूध का दूध, पानी का पानी होगा.
राफेल डील में हुई है अनियमितता : मांझी
पटना. राफेल डील में अनियमितताएं हुई हैं. हालांकि उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार अपने फैसले में बहुचर्चित राफेल डील के बारे में कहा है कि इसकी जांच ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) से करायी जा सकती है. साथ ही उसमें वित्तीय अनियमितता को नकारा है.
यह बातें हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को कहीं. जीतन राम मांझी ने कहा कि राफेल निर्माण एक स्वतंत्र एजेंसी को देना सुरक्षा चूक मानी जा सकती है. एनडीए सरकार को जनता के सामने सारी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए.
झूठ पर टिकी कांग्रेस की राजनीति : नंदकिशोर
पटना. पथ निर्माण मंत्री श्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि झूठ की वैशाखी पर राजनीति ज्यादा दिनों तक नहीं चलती, जिस राफेल सौदों को लेकर कांग्रेस और इसके युवराज राहुल गांधी ने देश में भ्रम फैलाने का काम किया, उसे सुप्रीम कोर्ट के आज हुए फैसले ने उन्हें आइना दिखा दिया है.
श्री यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने साफ कर दिया है कि राफेल सौदे में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है और इसकी एसआईटी से जांच नहीं होगी.
देश को गुमराह कर रही कांग्रेस पार्टी : नित्यानंद
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राफेल रक्षा सौदे के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
श्री राय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में अलग. अलग दायर चार याचिकायों पर तीन जजों की बेंच ने अपना फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद में एनडीए सरकार के फैसले में कोई अनियमितता नहीं पाई है. कोर्ट ने राफेल डील को लेकर दायर की गयी सारी याचिकाओं को खारिज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें