19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ : नगर पर्षद की बैठक में जमकर हुआ हंगामा

पार्षदों को 15 हजार मानदेय भत्ता व पूर्व पार्षदों को 10 हजार रुपये पेंशन देने का प्रस्ताव पारित दानापुर : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में नप की साधारण बैठक सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हुई. बैठक की अध्यक्षता उपमुख्य पार्षद राज किशोर यादव ने की. शोरगुल और हंगामे के बीच उपमुख्य पार्षद राज […]

पार्षदों को 15 हजार मानदेय भत्ता व पूर्व पार्षदों को 10 हजार रुपये पेंशन देने का प्रस्ताव पारित
दानापुर : नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में नप की साधारण बैठक सोमवार को हंगामे के साथ शुरू हुई. बैठक की अध्यक्षता उपमुख्य पार्षद राज किशोर यादव ने की.
शोरगुल और हंगामे के बीच उपमुख्य पार्षद राज किशोर यादव ने 11 प्रस्ताव रखे, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया. इनमें 12 वार्डों में सामुदायिक शौचालय निर्माण , 40 वार्डों में 40-40 लाख से विकास करने , पार्षदों को 15-15 हजार मानदेय भत्ता व पूर्व पार्षदों को 10-10 हजार रुपये पेंशन देने सहित अन्य प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये. उन्होंने बताया कि मानदेय व पेंशन का प्रस्ताव राज्य सरकार व विभाग को भेजा जायेगा.
विभाग से अनुमति मिलने के बाद मानदेय व पेंशन लागू किया जायेगा. साथ ही सर्वसम्मति से पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को एक लाख रुपये तक वार्डों में मरम्मत कार्य के लिए खर्च करने की अनुमति प्रदान करने का पारित किया. श्री यादव ने कहा कि कूड़ा डपिंग से कूड़े-कचरा का उठाव करने के लिए भाड़ा पर दो हाइवा व एक जेसीबी मशीन लेने का प्रस्ताव पारित किया गया है. साथ ही सर्वसम्मति से 14 दिसंबर से पर्षद क्षेत्र में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
श्री यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी से 40 वार्डों के विद्युत खंभे पर लाइट जल्द लगाने को कहा. कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि दो सप्ताह के अंदर सफाई के उपकरणों की खरीदारी की जायेगी. उन्होंने कहा कि नगर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बैठक में विपक्षी पार्षदों ने सामुदायिक शौचालय निर्माण का बोर्ड में बिना प्रस्ताव पारित कराने को लेकर जमकर हंगामा किया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि पार्षदों द्वारा योजना बनाकर नहीं देने से टेंडर विलंब हो रहा है.
बैठक में मुख्य रूप से नगर प्रबंधक विनय कुमार, सहायक अभियंता सच्चिदानंद प्रसाद, कनीय अभियंता कुमारी मधु, प्रधान लिपिक शिवपूजन प्रसाद, लेखापाल सुभाष कुमार, पार्षद राज कुमार यादव, सुजीत कुमार, परमेश्वर यादव, गीता देवी, दीपक मेहता, गोपाल प्रसाद, रेणु राकेश, संगीता देवी, अखिलेश कुमार, रमेश कुमार आदि मौजूद थे.
बाढ़ : बाढ़ के चोंदी मोहल्ले में जागरण कार्यक्रम के दौरान हुई फायरिंग के मामले में वार्ड पार्षद के पुत्र पर हमले की साजिश रचने में आरोपित का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयराज कुमार को गिरफ्तार कर लिया . इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ के थानाध्यक्ष को वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने के लिए कहा था. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया.
नगर के भुवनेश्वरी चौक के पास घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपित घोसवरी थाने के पैजना गांव निवासी जयराज कुमार को पकड़ लिया. आरोपित नगर के काजीचक मोहल्ला में रहकर अापराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने बताया कि वार्ड पार्षद के पुत्र पर हमले की साजिश करने में जयराज का हाथ है .उसने वीडियो में शराब पीकर पिस्टल के साथ इस बात की स्वीकारोक्ति की है कि उसने साजिश को अंजाम दिया है. सिगरेट पीते हुए उसने अपने साजिश का भंडाफोड़ किया.
उक्त वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो इस साजिश के सबूत मिल गये. इस संबंध में वार्ड पार्षद के बयान पर थाने में एक माह पूर्व केस दर्ज किया गया था .
थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने दो दिन पहले भी इस आरोपित को पकड़ने के लिए मुहिम चलायी थी, लेकिन वह बच निकला. सोमवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें