Advertisement
पटना : सात जिलों में सड़कों के मेंटेनेंस पर 30 करोड़ होंगे खर्च
पटना में भूतनाथ रोड से एनएच-30 के बीच 80 लाख की लागत से बनेगा पेवर ब्लॉक पटना : पटना सहित भभुआ, दरभंगा, मधुबनी, गया, मोतिहारी व सुपौल में सड़कों के मेंटेनेंस पर 30़ 09 करोड़ खर्च होंगे. पटना में भूतनाथ रोड से एनएच-30 के बीच 80 लाख की लागत से पेवर ब्लॉक बनेगा. पथ निर्माण […]
पटना में भूतनाथ रोड से एनएच-30 के बीच 80 लाख की लागत से बनेगा पेवर ब्लॉक
पटना : पटना सहित भभुआ, दरभंगा, मधुबनी, गया, मोतिहारी व सुपौल में सड़कों के मेंटेनेंस पर 30़ 09 करोड़ खर्च होंगे. पटना में भूतनाथ रोड से एनएच-30 के बीच 80 लाख की लागत से पेवर ब्लॉक बनेगा. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य के सात जिलों में पथ निर्माण व इससे संबंधित अन्य कार्यों के लिए 30.09 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसके अंतर्गत 6.55 किलोमीटर सड़कों को विकसित किया जायेगा. दो स्थानों पर आरसीसी पुल बनाये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि राजधानी पटना के अलावा भभुआ, दरभंगा, मधुबनी, गया, मोतिहारी व सुपौल जिला में सड़कों का मेंटेनेंस होगा. राजधानी पटना में भूतनाथ लिंक पथ से एनएच-30 वाया भागवतनगर में पेभर ब्लॉक लगाने के लिए 80 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है.
भभुआ-अधौरा पथ में ताला गांव में सुअरा नदी पर लघु पुल व पहुंच पथ के लिए 5.60 करोड़, दरभंगा में अललपट्टी से रहमगंज व गंगासागर होते मारवाड़ी कॉलेज गेट तक पथ के लिए 5.20 करोड़ की राशि मंजूर हुई है. मधुबनी में पथ विकास के लिए 02.79 करोड़, गया में इमामगंज बाजार से चंदेरी वाया रानीगंज बांस बाजार के 9वें किलोमीटर में आरसीसी पुल का निर्माण व बचाव कार्य के लिए 04.06 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement