20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नहीं रहे पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह

पटना : पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता और बिहार बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद सिंह का सोमवार की मध्य रात्रि में पटना के उदयन अस्पताल में निधन हो गया.वे पटना हाईकोर्ट में करीब पांच दशकों से वकालत कर रहे थे. एक जाने माने कानूनविद और पिछले तीन दशकों से लोग उन्हें बतौर सर्विस […]

पटना : पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता और बिहार बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद सिंह का सोमवार की मध्य रात्रि में पटना के उदयन अस्पताल में निधन हो गया.वे पटना हाईकोर्ट में करीब पांच दशकों से वकालत कर रहे थे. एक जाने माने कानूनविद और पिछले तीन दशकों से लोग उन्हें बतौर सर्विस लॉ के विशेषज्ञ वकील के रूप में जानते थे. बिहार और झारखंड में इनकी अलग पहचान थी.
राजेंद्र प्रसाद सिंह ने वर्ष 1967 से पटना हाईकोर्ट में वकालत की शुरुआत की थी. उनके सीनियर प्रभा शंकर मिश्र देश के जाने माने विधिवेत्ता और पटना हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश भी रह चुके हैं. राजेंद्र प्रसाद सिंह ने खुद को संवैधानिक मामलों के अलावा सर्विस लॉ के क्षेत्र में खुद को एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता के रूप में पदस्थापित किया.
वे पटना हाईकोर्ट में लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में पांच बार से अधिक समय तक अध्यक्ष के पद पर चुने गये थे. वे बिहार राज्य बार काउंसिल के चुनावों में लगातार तीन बार बतौर सदस्य निर्वाचित हुए. वे लगातार दो बार बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और वर्तमान में बिहार बार काउंसिल के सदस्य थे.
बार काउंसिल ने जताया शोक : राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन और उच्चतम न्यायालय के वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार के अधिवक्ताओं ने एक जाने-माने विधिवेत्ता को खो दिया है. बिहार के महाधिवक्ता और बिहार बार काउंसिल के चेयरमैन ललित किशोर पटना हाईकोर्ट के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसडी संजय, बिहार बार काउंसिल के सदस्य कामेश्वर पाण्डेय, आदि ने राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
बिहार बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा
पटना. वरीय अधिवक्ता एवं बिहार बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान में बिहार बार काउंसिल के सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर बुधवार को शोक सभा हुई.
सभी वकील संघों से श्रद्धांजलि देने की अपील
पटना. बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन ललित किशोर ने राज्य के सभी अधिवक्ता संघों से काउंसिल के सदस्य और पूर्व चेयरमैन वरीय अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि गुरुवार को श्रद्धांजलि देने के बाद न्यायिक कार्यों से सभी अपने को अलग रखें. उनके सम्मान में वकील समाज की ओर से यही श्रद्धांजलि होगी. बता दें कि सभी निचली अदालतों में छुट्टी के बाद गुरुवार से काम शुरू हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें