19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 64वीं कंबाइंड में चार पदों के लिए उम्र सीमा में संशोधन, मांगे गये आवेदन

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की उम्र सीमा में संशोधन किया है. साथ ही संशोधन के आधार पर वैसे अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है, जो उम्र सीमा के कारण आवेदन नहीं कर सके हैं. यह परीक्षा आगामी दिसंबर माह में संभवत: 16 दिसंबर […]

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की उम्र सीमा में संशोधन किया है. साथ ही संशोधन के आधार पर वैसे अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया है, जो उम्र सीमा के कारण आवेदन नहीं कर सके हैं. यह परीक्षा आगामी दिसंबर माह में संभवत: 16 दिसंबर को होनी है. उम्र सीमा की तिथि में संशोधन को लेकर आयोग ने अधिसूचना जारी की है.
अधिसूचना के मुताबिक जिन चार पदों के लिए उम्र सीमा की तिथि में संशोधन किया गया है, उन पदों की नियुक्ति पूर्व में बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा की जाती थी. बीपीएससी ने पहली बार उन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इनमें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में आपूर्ति निरीक्षक, श्रम संसाधन विभाग में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी तथा पंचायती राज विभाग में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का पद शामिल है.
उम्र सीमा में संशोधन के साथ उक्त चारों पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले छह नवंबर से आरंभ हो चुकी है. अधिसूचना के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 नवंबर है.
जबकि ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है. बताया गया है कि जिस तिथि को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा, उसकी अगली तिथि को सुबह 11:00 बजे के बाद परीक्षा शुल्क भुगतान करने का लिंक उपलब्ध होगा. परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि के बाद अगली तिथि को सुबह 11:00 बजे के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म उपलब्ध होगा. अभ्यर्थियों को 16 नवंबर तक आवश्यक रूप से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही आवेदन करने से पूर्व संबंधित विज्ञापन को ठीक से पढ़ने की सलाह दी गयी है.
वेबसाइट पर दी जानकारी
उम्र सीमा में संशोधन की विस्तृत जानकारी आयोग की बीपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयोग की ओर से संशोधित उम्रसीमा के अंदर आनेवाले अभ्यर्थियों से ही आवेदन आमंत्रित किया गया है.
30वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 27 व 28 को
पटना. बीपीएससी ने 30वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. परीक्षा 27 व 28 नवंबर को होगी. 27 नवंबर को परीक्षा दोपहर 2:00 से 3:30 बजे तक जबकि 28 को दोपहर 2:00 से शाम 4:00 बजे तक परीक्षा होगी. 17 नवंबर से एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें