पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र के एनएच 30 पर नंदलाल छपरा के पास शुक्रवार की सुबह पुलिस ने हत्या कर फेंके गये अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. थानाध्यक्ष उत्तीम सिंह ने बताया कि नागरिकों द्वारा सड़क किनारे एक युवक के शव होने की बात कही गयी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि काला पैंट व गरदन में गमछा लपेटे हुए लगभग 44 साल के युवक का शव पड़ा है. पुलिस ने देखा कि युवक के गले पर काला निशान है, जबकि हाथ में गोदना है, जिस पर बसंती लिखा है, जबकि बांह में शंकर भगवान व छाती पर भी गोदना में है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष के अनुसार इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी है.
पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेक दिया है. पुलिस दर्ज मामले में छानबीन कर रही है, जबकि शव को 72 घंटे सुरक्षित रखने की बात भी कही जा रही है. हालांकि, शव के पहचान होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी की हत्या की वजह क्या है. इधर, बाइपास थाना क्षेत्र की छोटी पहाड़ी के पास से भी पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया है.