19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडारक से ट्रेन से आये थे लुटेरे

पटना: दरियापुर गोला में ब्रह्ना स्थान के पास सोमवार को दिनदहाड़े अनुज डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के 26.12 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पांच अपराधी पंडारक से फतुहा होते हुए राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंचे थे. वहां से पैदल ही दरियापुर गोला नौ बजे सुबह ही पहुंच गये थे. स्थानीय लाइनर ने […]

पटना: दरियापुर गोला में ब्रह्ना स्थान के पास सोमवार को दिनदहाड़े अनुज डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के 26.12 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पांच अपराधी पंडारक से फतुहा होते हुए राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंचे थे.

वहां से पैदल ही दरियापुर गोला नौ बजे सुबह ही पहुंच गये थे. स्थानीय लाइनर ने उन्हें पैसे बैंक ले जाने का समय बता दिया था. इसके बाद से सभी अपराधी कैश वैन के आने का इंतजार ब्रह्ना स्थान के पास इधर-उधर मोरचा लेकर कर रहे थे.

जैसे ही चालक बिहारी व कर्मचारी श्याम नंदन सिंह वैन से पैसे लेकर पहुंचे, वैसे ही घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस अनुसंधान में ये बातें सामने आयी हैं कि घटना को पांच अपराधियों ने श्रवण कहार (पंडारक), नट्टा (पंडारक), राजकुमार (पंडारक), ललन (पंडारक) व मो जाफर (फतुहा) ने अंजाम दिया था. श्रवण कहार, नट्टा, राजकुमार व ललन सभी पंडारक से फतुहा पहुंचे और वहां मो जाफर को साथ लिया. मो जाफर ने ही हथियार व बम उपलब्ध कराये और उसके बाद सभी राजेंद्रनगर टर्मिनल ट्रेन से पहुंच गये. घायल अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस घटना को पांच अपराधियों ने अंजाम दिया था. तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है. स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद तीनों को जेल भेज दिया जायेगा.

रात भर छापेमारी, हाथ नहीं आये श्रवण व नट्टा : दिन में लाखों की लूट की घटना होने के बाद घायल अपराधियों से पूछताछ के बाद उसकी जानकारी के आधार पर श्रवण कहार व नट्टा को पकड़ने व पैसे की बरामदगी को लेकर शहर के तमाम डीएसपी व थानाध्यक्षों की जिप्सी रात भर उन दोनों के तमाम ठिकानों पर छापेमारी करती रही, लेकिन वे दोनों नहीं मिले. खुद एसएसपी मामले की मॉनीटरिंग करते रहे.

पीएमसीएच में हो रहा घायलों का इलाज
घटना के बाद नागरिकों की पिटाई से घायल अपराधी राजकुमार (पंडारक), ललन (पंडारक) व मो जाफर (फतुहा) का मंगलवार को भी पीएमसीएच में इलाज किया गया. तीनों अब खतरे से बाहर हैं. उन तीनों की सुरक्षा को लेकर कई सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पीएमसीएच में कर दी गयी है और आने-जानेवालों पर निगाह रखी जा रही है. एसएसपी भी पीएमसीएच पहुंचे और उन्होंने फिर से तीनों अपराधियों से पूछताछ की.

इलाके के चप्पे-चप्पे से परिचित थे अपराधी
श्रवण कहार व नट्टा शातिर अपराधी है. ये पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. श्रवण मूल रूप से पंडारक का रहनेवाला है, लेकिन वह अमरूदी गली में ही किराये का मकान लेकर रहता है. वह रेलवे हंटर रोड, लंगर टोली, मछुआटोली, दरियापुर गोला इलाके में काफी दिनों तक सक्रिय रह चुका है, जिसके कारण उसे चप्पे-चप्पे की जानकारी थी और इलाके के कुख्यात अपराधियों से भी दोस्ती थी. श्रवण कहार स्थानीय रेलवे हंटर रोड निवासी व पुलिस के मुखबिर अशोक गुप्ता हत्याकांड, अतुल पांडेय हत्याकांड समेत कई लूटकांड की घटनाओं में शामिल रहा है. वह कुख्यात रवि गोप गिरोह का सदस्य है. रवि गोप के कहने पर उसने अपने साथियों के साथ अशोक गुप्ता की हत्या पिछले साल कर दी थी. रवि गोप को शक था कि उसके कई साथियों को अशोक गुप्ता ने पुलिस मुखबिरी कर पकड़वा दिया था. अशोक गुप्ता की हत्या करने के लिए कुख्यात अजय वर्मा ने भी श्रवण कहार को सहयोग किया था. रवि गोप की तरह ही अजय वर्मा भी इस बात से खफा था कि उसके भाई शंकर वर्मा को अशोक गुप्ता ने ही पुलिस से पकड़वा दिया था. श्रवण कहार इस इलाके से पूर्व में परिचित होने के कारण उस इलाके से अभी तक जुड़ा था, जिसके कारण संभावना यह जतायी जा रही है कि इसे लाइनर मिलने में काफी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें