20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अधिक लोगों को मिले आयुष्मान योजना का लाभ : मंगल पांडेय

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान योजना को शुरू हुए कुछ दिन बीत चुके हैं. बावजूद यहां अभी तक आठ मरीजों को ही योजना का लाभ मिला है. इसकी संख्या बढ़ायी जाये. क्योंकि हमें प्रदेश के करोड़ों लोगों को इस योजना का लाभ देना है, ताकि गरीब मरीज इलाज से वंचित नहीं हो […]

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान योजना को शुरू हुए कुछ दिन बीत चुके हैं. बावजूद यहां अभी तक आठ मरीजों को ही योजना का लाभ मिला है. इसकी संख्या बढ़ायी जाये. क्योंकि हमें प्रदेश के करोड़ों लोगों को इस योजना का लाभ देना है, ताकि गरीब मरीज इलाज से वंचित नहीं हो सके. यह कहना है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का.
मंगलवार को पीएमसीएच के ऑडिटोरियम सभागार में आयुष्मान योजना का लाभ व डॉक्टरों की ट्रेनिंग को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं. दवा से लेकर बेड आदि सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई है, ताकि मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ लेने में बिहार अभी पीछे है, जिसे आगे करनी की जरूरत है.
डॉक्टरों को दी गयी ट्रेनिंग : पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ अजीत कुमार वर्मा की देखरेख में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया. इसमें आयुष्मान योजना से संबंधित सभी तरह की जानकारी अस्पताल के सभी विभाग के डॉक्टरों को दी गयी. जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डॉ अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि वर्तमान में कई ऐसे प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर हैं, जिनको आयुष्मान योजना में मिलने वाले अलग-अलग पैकेज की जानकारी नहीं है. इसलिए आयुष्मान योजना से जुड़े तकनीशियन को बुलाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें