Advertisement
पटना : मद्य निषेध को लेकर होंगे कार्यक्रम
पटना : मंगलवार को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सोमवार की शाम को जिलाधिकारी कुमार रवि ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर गांधी मैदान में अवस्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह के बाद मुख्यमंत्री के गांधी मैदान […]
पटना : मंगलवार को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सोमवार की शाम को जिलाधिकारी कुमार रवि ने गांधी मैदान का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर गांधी मैदान में अवस्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह के बाद मुख्यमंत्री के गांधी मैदान के परिमिति पदयात्रा करेंगे. इसके अलावा इस अवसर पर विभिन्न थीम पर आयोजित कार्यक्रमों की प्रस्तुति को लेकर भी जानकारी दी. जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर गांधी मैदान के गेट नंबर पांच के निकट जीविका दीदीओं के द्वारा मद्यनिषेध पर कार्यक्रम की प्रस्तुति की जानी है.
गेट नंबर सात के निकट स्वच्छाग्रही छात्र छात्राओं के द्वारा स्वच्छता संबंधी प्रस्तुति की जानी है. गेट नंबर 10 के निकट वर्ग 09 एवं 10 की छात्राएं दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगी.
गेट नंबर 12 के निकट पंचायत प्रतिनिधि आंगनवाड़ी सेविका छात्र-छात्राओं के द्वारा पंचायती राज सशक्तिकरण पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यक्रम में सुबह नौ बजकर 36 मिनट से मुख्यमंत्री पदयात्रा की शुरुआत करेंगे, जो दस बजकर 15 मिनट तक चलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement