10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : स्पॉट एडमिशन की तिथि बढ़ी

पटना : बिहार बोर्ड ने सत्र 2018-2020 के लिए राज्य के इंटरमीडिएट स्तर के शिक्षण संस्थानों में ओएफएसएस के माध्यम से इंटर कक्षा में नामांकन के लिए स्पॉट एडमिशन की तिथि बढ़ा कर छह सितंबर कर दी है. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया है कि विभिन्न श्रोतों से नामांकन […]

पटना : बिहार बोर्ड ने सत्र 2018-2020 के लिए राज्य के इंटरमीडिएट स्तर के शिक्षण संस्थानों में ओएफएसएस के माध्यम से इंटर कक्षा में नामांकन के लिए स्पॉट एडमिशन की तिथि बढ़ा कर छह सितंबर कर दी है.
यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया है कि विभिन्न श्रोतों से नामांकन के लिए तिथि विस्तारित करने का अनुरोध बोर्ड को प्राप्त हुआ है. इसे ध्यान में रखते हुए तिथि बढ़ायी गयी है.
प्लट-टू विद्यालय व इंटर कॉलेजों के प्राचार्य अपने संस्थान की रिक्त सीटों की सूचना अपने कॉलेज में कम से कम तीन स्थलों पर प्रदर्शित करेंगे. इस प्रकार, जिस संकाय एवं विषय में सीटें रिक्त हैं, उसमें नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी प्राचार्य से मिल कर अनुरोध करेंगे व संबंधित प्राचार्य रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का एडमिशन लेंगे.
एडमिशन के बाद प्रतिदिन सभी प्राचार्य ओएफएसएश पोर्टल पर नामांकित विद्यार्थियों की सूची अपडेट करेंगे. शिक्षण संस्थानों के प्रधान सभी नामांकित विद्यार्थियों का पोर्टल पर अपडेटेशन नौ तक सुनिश्चित करेंगे.
चार अक्तूबर तक भरा जा सकेगा इंटरमीडिएट का परीक्षा फाॅर्म : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों का परीक्षा फाॅर्म भरने व शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ा कर चार अक्तूबर कर दी गयी है. बगैर विलंब शुल्क के उक्त तिथि तक परीक्षा फाॅर्म भरा जा सकता है. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी.
उन्होंने बताया है कि चार अक्तूबर के बाद परीक्षा फॉर्म भरने तथा शुल्क जमा करने के लिए विलंब शुल्क के साथ पांच से 10 अक्तूबर तक की तिथि निर्धारित की गयी है. इस प्रकार, शिक्षण संस्थानों के प्रधान निर्धारित अवधि के दौरान विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फार्म एवं शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे. विलंब शुल्क प्रति विद्यार्थी 100 रुपये, परीक्षा शुल्क के अलावा देय होगा. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232249, 2227587 एवं 2227588 पर संपर्क कर समस्या का त्वरित समाधान प्राप्त किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें