19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : माले की रैली में ”भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ” का शंखनाद, राजद और लोजद के नेता भी हुए शामिल

वामपंथ और समाजवादी एकता से खड़ा होगा आंदोलन का तूफान : दीपांकर पटना : भाकपा माले ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में ‘भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ’ का शंखनाद किया. इस रैली में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर माकपा, भाकपा, एसयूसीआई, राजद और लोजद के नेताओं ने […]

वामपंथ और समाजवादी एकता से खड़ा होगा आंदोलन का तूफान : दीपांकर
पटना : भाकपा माले ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में ‘भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ’ का शंखनाद किया. इस रैली में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर माकपा, भाकपा, एसयूसीआई, राजद और लोजद के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान देश के सभी प्रमुख ज्वलंत मुद्दों को लेकर एक निर्णायक जनांदोलन की शुरुआत का संकल्प लिया गया और इस संबंध में प्रस्ताव पास हुआ. साथ ही भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए को सत्ता से हटाने के लिए वामपंथ और समाजवादी दलों की एकता बनाने पर बल दिया गया.
राज्य के सभी हिस्सों से जुटे करीब 60 हजार लोगों की इस रैली में भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि वामपंथ और समाजवादी एकता से आंदोलन का तूफान खड़ा होगा. इसी एकता के बल पर आने वाले चुनाव में भाजपा को सत्ता में आने से रोकेंगे.
इस आधार पर संगठित होने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन बना था, लेकिन वह बीच में ही टूट गया. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अवसरवादी होने का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना : दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि राफेल के सामने सारे दूसरे घोटाले बहुत छोटे पड़ गये हैं. नरेंद्र मोदी ने यह डील सरकारी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से लेकर अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया. इस बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला बताकर केंद्र सरकार संसद में जवाब नहीं दे रही. वहीं विजय माल्या, मेहुल चौकसी को भगाया जा रहा है.
सारे बैंक एनपीए के दबाव में है. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमताें में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. लिंचिंग, लव-जेहाद आदि के द्वारा समाज को तोड़ने का प्रयास हो रहा है.
स्वच्छता अभियान पर उठाया सवाल
नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर सवाल उठाते हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस माध्यम से दलितों और गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है. जिन दलितों और गरीबों को घर बनाने के लिए जमीन नहीं है वे शौचालय कहां बनायेंगे. ऐसे में वे खुले में शौच के लिए जाने को विवश हैं. उनसे मारपीट की जाती है. सरकार घर और शौचालय की व्यवस्था करे.
रामविलास पासवान पर साधा निशाना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने उन्हें दलित विरोधी बताया. साथ ही कहा कि वे हवा का रुख देखकर पासा पलटते हैं.
बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग : दीपंकर भट्टाचार्य ने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने भाजपा पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. भाजपा विरोधी मतदाताओं का नाम साजिश के तहत वोटर लिस्ट से हटाया जा रहा है.
इन नेताओं ने भी किया संबोधित : इस रैली को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार, लोजद के नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद के नेता और पूर्व मंत्री आलोक मेहता, शिवचन्द्र राम, जेएनयू एसयू के वर्तमान अध्यक्ष एन साईं बालाजी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें