23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : पंसस की बैठक में बीडीओ नहीं आयीं, सदस्यों ने किया हंगामा

गरमाया रहा पीएम आवास योजना का मुद्दा आवास योजना की सूची सार्वजनिक करने की बात कही केंद्रीय मंत्री ने मनेर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गयी. इस दौरान सदन में पीएम आवास योजना, राशन -केरोसिन, आंगनबाड़ी, कृषि समेत अन्य मुद्दा सदन में […]

गरमाया रहा पीएम आवास योजना का मुद्दा
आवास योजना की सूची सार्वजनिक करने की बात कही केंद्रीय मंत्री ने
मनेर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गयी. इस दौरान सदन में पीएम आवास योजना, राशन -केरोसिन, आंगनबाड़ी, कृषि समेत अन्य मुद्दा सदन में घंटों गरमाया रहा. बैठक में बीडीओ सुलेखा कुमारी बगैर सूचना के जिला में प्रशिक्षण में चले जाने पर सदस्यों ने हंगामा किया.
सदस्यों ने आरोप लगाया की समिति सदस्य बैठक के प्रति बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी गंभीरता से नहीं लेते हैं. बैठक में आये मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सदन का अपमान किया गया है. बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीएम आवास योजना की प्रगति की रिपोर्ट मांगी तो समिति सदस्यों ने आवास योजना की प्रखंड पर्यवेक्षिका के कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिया.
सदस्यों ने आरोप लगाया कि पर्यवेक्षिका जन प्रतिनिधियों को नजरअंदाज कर दलालों के माध्यम से लाभुकों का चयन कर रही हैं. किता चौहत्तर मध्य के मुखिया राधेश्याम सिंह ने आरोप लगाया कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की सूचना में गड़बड़ी के कारण पंचायत के लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. सर्वेक्षण में खामियों के कारण हमारी पंचायत के लोगों का नाम बगल की पंचायत में चला गया है. इससे हजारों गरीब जनता पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित हैं.
समिति सदस्य यदु सिंह ने आरोप लगाया कि लाभ उठा चुके लोगों को दोबारा आवास का लाभ दिया जा रहा है.आवास योजना की सूची सार्वजनिक नहीं होने के कारण दलालों की चांदी कट रही है. केंद्रीय मंत्री ने आवास पर्यवेक्षिका को फटकार लगाते हुए सूची सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाह कार्यशैली पर मंत्री ने फटकार लगायी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ममता सिंह ने की.
मौके पर प्रखंड उपप्रमुख उपेंद्र प्रसाद, मुखिया प्रमोद गुप्ता, प्रियंका कुमारी, रामसृजान सिंह, अशोक कुमार, सीओ संजय कुमार झा, एमओ भूपेंद्र कुमार, सीडीपीओ मृदृला कुमारी, पंसस चंद्रकांता देवी, नजनीन खातून समेत अन्य लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें