Advertisement
बीएमपी को मिला यूथ नेशन का साथ, पूरे देश में गूंजेगा बिहार का नशा विरोधी अभियान
महानिदेशक बिहार सैन्य पुलिस गुप्तेश्वर पांडेय यूथ नेशन के बिहार के ‘ब्रांड एंबेसडर’ बने पटना : बिहार सरकार के शराबबंदी कानून के समर्थन और बिहार को नशा मुक्त बनाने संबंधी बिहार सैन्य पुलिस के अभियान को गुजरात में नशा विरोधी मुहिम चला रही ‘यूथ नेशन’ का भी साथ मिल गया है. मंगलवार को यूथ नेशन […]
महानिदेशक बिहार सैन्य पुलिस गुप्तेश्वर पांडेय यूथ नेशन के बिहार के ‘ब्रांड एंबेसडर’ बने
पटना : बिहार सरकार के शराबबंदी कानून के समर्थन और बिहार को नशा मुक्त बनाने संबंधी बिहार सैन्य पुलिस के अभियान को गुजरात में नशा विरोधी मुहिम चला रही ‘यूथ नेशन’ का भी साथ मिल गया है. मंगलवार को यूथ नेशन के पदाधिकारियों ने पटना पहुंच कर पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में महानिदेशक बिहार सैन्य पुलिस गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार का ‘ब्रांड एंबेसडर’ बनाया.
आईपीएस मेस में मीडिया को संबोधित करते हुए यूथ नेशन के संस्थापक अध्यक्ष विकास डोसी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये बीएमपी और डीजी पांडे की नशा विरोधी सभाएं गुजरात में भी सुर्खियां बटोर रही हैं. इस अभियान का अध्ययन करने के बाद यूथ नेशन ने बीएमपी के साथ इस मुहिम काे पूरे देश तक ले जाने का निर्णय लिया है.
शराबबंदी लागू करना ऐतिहासिक कदम
यूथ नेशन के सलाहकार कैलाश हाकिम व अध्यक्ष रजत केडिया ने बताया कि नीतीश सरकार ने 4000 करोड़ राजस्व को छोड़ कर शराबबंदी लागू की है. यह ऐतिहासिक कदम है. हमारी संस्था रैली, स्कूलों में पेंटिंग, तिरंगा यात्रा आदि के जरिये नशा के कुप्रभाव से लोगों को जागरूक करेगी.
1100 मीटर की साड़ी पर होगा स्लोगन : बिहार के लोगों का नशा छुड़ाने की मुहिम में साथ देने वालों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुये डीजी बीएमपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि नवंबर के अंतिम अथवा दिसंबर के प्रथम सप्ताह में जो रैली निकाली जायेगी, उसमें 1100 मीटर की साड़ी पर नशा विरोधी स्लोगन लिखे होंगे. चित्रकारी भी होगी. इस साड़ी को करीब ढाई हजार लोग लेकर चलेंगे. इसके अलावा रैली में हर वर्ग और समाज के हजारों लोग शामिल होंगे. डीजी पांडे का कहना था कि नशा विरोधी अभियान का आध्यात्मिक पहलू भी है. रोजाना आठ घंटे की पूजा से अधिक पुण्य का काम है
लोगों का नशा छुड़वाना. बीएमपी दिसंबर तक 500 सभा करने के लक्ष्य को पूरा कर लेगी. पांडे भी अपनी 100 सभाओं के लक्ष्य में से 50 सभा कर चुके हैं. अभियान की सफलता पर आधारित डाक्यूमेंट्री भी दिखायी गयी. स्टेट स्पोर्ट्स ऑथोरिटी के एडीजी अरविंद पांडे, आईजी बीएमपी, गोपाल प्रसाद, सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी डॉ परवेज अख्तर, गरिमा मलिक आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement