Advertisement
नशाखुरानी से बचाव की कवायद : दूसरे राज्यों के स्टेशनों पर तैनात होंगी जीआरपीएफ की टीमें
पटना : त्योहारी सीजन दस्तक देने वाला है. कुछ दिनों बाद ही दशहरा को लेकर ट्रेनों में भीड़ उमड़ने लगेगी. इसके बाद दीवाली और छठपूजा को लेकर बिहार लौटनेवाली ट्रेनें खचाखच भरेंगी. इन दिनों सफर करने वालों सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग होते हैं. ये सीधे-साधे लोग ट्रेनों में असामाजिक तत्वों के शिकार बनते […]
पटना : त्योहारी सीजन दस्तक देने वाला है. कुछ दिनों बाद ही दशहरा को लेकर ट्रेनों में भीड़ उमड़ने लगेगी. इसके बाद दीवाली और छठपूजा को लेकर बिहार लौटनेवाली ट्रेनें खचाखच भरेंगी. इन दिनों सफर करने वालों सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग होते हैं. ये सीधे-साधे लोग ट्रेनों में असामाजिक तत्वों के शिकार बनते हैं. इनको नशीला पदार्थ खिलाकर नशाखुरानी गिरोह के लोग लूटपाट करते हैं. यह एक साल की बात नहीं, हर साल इन दिनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं.
इसको लेकर रेल पुलिस पहले ही सतर्क हो गयी है. तय किया गया है कि जीआरपी की टीमें अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना होंगी. ये टीमें अलग-अलग राज्यों के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर कैंप करेंगी और जागरूकता अभियान चलायेंगी. बिहार आने वाले यात्रियों को नशाखुरानी गिरोहों से सावधान रहने और बचाव करने की जानकारी देगी.
10 से ज्यादा टीमें होंगी सक्रिय
रेल पुलिस की मानें तो यह जगजाहिर है कि बिहार से हर साल लाखों यात्री रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों का रुख करते हैं. पूरे साल यह वहां रहकर कमाते हैं और त्योहार शुरू होते ही घर आने का जुगाड़ करते हैं.
इसकी शुरुआत दशहरा के कुछ दिन पहले से हो जाती है. इसमें मजदूर वर्ग के लोगों की संख्या लाखों में होती है. पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों से इनकी आवाजाही शुरू होती है. इन दिनों में ट्रेनों में नशाखुरानी की खूब घटनाएं होती हैं. इसलिए रेल पुलिस ने अलग-अलग टीमों को इन प्रदेशों को रवाना करने की योजना बनायी है.
10 से अधिक टीमों को बिहार आने वाले यात्रियों को जागरूक करने की
जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. ये टीमें दिल्ली के आनंद विहार, अमृतसर, न्यूजलपाईगुड़ी, मालदाटाउन, मुगलसराय, गोरखपुर आदि स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह से बचाव की जानकारी देगी. ट्रेनों में घूम-घूम कर जीआरपी की टीम सावधान करेगी.
अपीलरेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेनों में सफर के दौरान सावधानी बरतें. अनजान व्यक्ति द्वारा दिये गये खाद्य पदार्थ न खाएं. नशाखुरानी गिरोह से बचाने के लिए ही रेल पुलिस स्टेशनों पर जागरूकता चलाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement