Advertisement
पटना : भाजपा ने प्रदेश पदाधिकारियों को दी लोस की जिम्मेदारी
पार्टी सभी 40 सीटों पर तैयारी कर रही है पटना : भाजपा ने अपने प्रदेश पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी दे दी है. सभी प्रदेश पदाधिकारियों को एक-एक लोकसभा क्षेत्र दिया गया है. ये लोग यहां लगातार प्रवास पर रहेंगे और चुनाव की तैयारी करेंगे. भाजपा ने पहले से ही लोकसभा प्रभारी नियुक्त कर […]
पार्टी सभी 40 सीटों पर तैयारी कर रही है
पटना : भाजपा ने अपने प्रदेश पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी दे दी है. सभी प्रदेश पदाधिकारियों को एक-एक लोकसभा क्षेत्र दिया गया है. ये लोग यहां लगातार प्रवास पर रहेंगे और चुनाव की तैयारी करेंगे.
भाजपा ने पहले से ही लोकसभा प्रभारी नियुक्त कर रखा है. वो पहले पहले की तरह काम करते रहेंगे. पार्टी पदाधिकारी अब उस काम को और गति देंगे. दो दिन पहले प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों व प्रमुख नेताओं ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंथन किया था.
पार्टी सभी 40 सीटों पर तैयारी कर रही है. लोकसभा प्रभारी पार्टी के कार्यक्रम के जरिये लगातार लोगों के संपर्क में रहेंगे. नये बनाये गये लोकसभा प्रभारियों को तत्काल अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्र में जाने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों को प्रवास शुरू हो जायेगा.
ये बने हैं प्रभारी
भीम साहू( बाल्मिकी नगर) , मिथिलेश तिवारी (बेतिया), राजेश वर्मा ( मोतिहारी), संजय गुप्ता ( शिवहर), जीवेश कुमार ( सीतामढ़ी), नीतीश मिश्रा ( मधुबनी), गोपालजी ठाकुर( झंझारपुर), दिलीप जायसवाल ( सुपौल) रवींद्र चरण यादव( अररिया), शिवनारायण जी ( किशनगंज), रामलखन सिंह ( कटिहार) , विश्वमोहन कुमार ( पूर्णिया) , देव नारायण मंडल ( मधेपुरा), प्रवीण दास तांती ( दरभंगा), विनय सिंह ( मुजफ्फरपुर), देवेश कुमार ( वैशाली), नागेंद्र जी ( गोपालगंज) , रूप नारायण मेहता ( सीवान), राजीव रंजन ( महाराजगंज), जगन्नाथ ठाकुर ( छपरा), सजल झा ( हाजीपुर) , सुशील चौधरी (उजियारपुर), अर्जुन सहनी ( रोसड़ा), प्रेमरंजन पटेल ( बेगूसराय), सम्राट चौधरी ( खगड़िया), राधामोहन शर्मा ( भागलपुर), उमेश प्रसाद विश्वकर्मा ( बांका), पिंकी कुशवाहा ( मुंगेर), अनिल सिंह ( नालंदा), राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ( पटना साहिब), अमृता भूषण ( पाटलिपुत्र , अनिल शर्मा ( आरा), राजेंद्र सिंह ( बक्सर), मनोज शर्मा ( सासाराम), निवेदिता सिंह ( काराकाट), गनौरी मांझी ( जहानाबाद), अभय गिरि ( औरंगाबाद), शिवेश राम ( गया), श्यामा सिंह ( नवादा) और पुतुल सिंह को जमुई का प्रभारी बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement