खुसरूपुर: थाना क्षेत्र के मीरनगर और पंचरुखिया गांव के दो छात्रों छोटू व गोलू की मंगलवार की अहले सुबह बैकटपुर में ग्रामीणों द्वारा चोर समझ कर पीट-पीट कर हत्या के बाद इलाके में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है.
सूचना मिलते ही बुधवार की शाम सिटी एसपी जयंत कांत ने डीएसपी अनोज कुमार के साथ घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की. इसके बाद मृतकों के परिजनों से उनके गांव जाकर मुलाकात की . इस दौरान मृतक छोटू के पिता विश्वनाथ पासवान एवं गोलू के पिता सागर पासवान ने बताया कि उन लोगों को केस उठा लेने की धमकी दी जा रही है. इस पर सिटी एसपी ने दोनों के घर पर पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया. इधर, हत्या के आरोपित अनिल यादव एवं मुनी लाल यादव को बुधवार को जेल भेज दिया. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन सभी नामजद आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.
क्या है मामला : बताते चजें कि मंगलवार की सुबह खुसरूपुर के मीरनगर के दो छात्रों को बगल के गांव बैकटपुर के लोगों ने चोर बता कर इतनी पिटाई की कि उनकी मौत हो गयी थी. दोनों छोटू व गोलू 10 वीं के छात्र थे. इस मामले में मृत छात्रों में से एक के पिता के बयान पर पुलिस ने 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.