अब तक 11वीं में करीब 80 हजार परीक्षार्थी ही आ रहे स्कूल संवाददाता, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं मई माह के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 30 मई से आठ जून तक आयोजित की जायेगी. समिति ने कहा है कि 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मई की मासिक परीक्षा 30 मई से आठ जून तक आयोजित होगी. सूत्रों की मानें तो इसमें करीब 80 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे. शिक्षा विभाग के अनुसार करीब 80 हजार स्टूडेंट्स अभी 11वीं में अध्ययनरत हैं. यह लोग अभी मई माह के परीक्षा में शामिल होंगे. जहां अभी स्टूडेंट्स नहीं पहुंच पाये हैं वहां परीक्षा आयोजित नहीं होगी. मासिक परीक्षा के अंतर्गत सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के आयोजन के लिए गोपनीय एजेंसी द्वारा 28 मई तक की अवधि में गोपनीय प्रश्न-पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है. 28 मई से गोपनीय सामग्री वितरण के लिए उपलब्ध रहेगी. मासिक परीक्षा से संबंधित सूचना विद्यालय के सूचनापट्ट एवं वर्ग शिक्षक के माध्यम से भी अवगत करायेंगे. समिति ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2024-26 में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए निर्देश है कि निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार माह मई की मासिक परीक्षा में निश्चित रूप से शामिल होंगे. 11वीं में नामांकन के लिए 31 तक आवेदन का मौका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई निर्धारित की गयी थी. माध्यमिक वार्षिक एवं कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2024 से संबंधित विद्यार्थी, सीबीएसइ, आइसीएसइ एवं अन्य बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी परीक्षा समिति से संबद्ध शिक्षण संस्थानों में ओएफएसएस के माध्यम से 11वीं कक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा समिति ने कहा है कि इंटरमीडिएट में नामांकन के इच्छुक वैसे विद्यार्थी जो अब तक नामांकन के लिए आवेदन प्रपत्र नहीं भरे है, वे भी सत्र 2024-26 के लिये ओएफएसएस (www.ofssbihar.org) के माध्यम से 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन की तिथि विस्तारित नहीं की जायेगी. परीक्षा समिति ने कहा है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों से कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थी का कक्षा 11वीं में नामांकन उसी विद्यालय में लिया जायेगा, जहां से वे 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. यदि किसी विद्यार्थी ने 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए उस सरकारी विद्यालय का विकल्प नहीं दिया है, जहां से उसने 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो भी उसका नामांकन उसके मूल सरकारी विद्यालय में ही उसके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिये गये प्रथम विकल्प में अंकित संकाय में किया जायेगा. अगर किसी सरकारी विद्यालय में नामांकन के लिए किसी खास संकाय की उपलब्धता नहीं है तो शिक्षा विभाग द्वारा संकाय की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. इस बार 13,79,842 छात्र मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है