23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सभी योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करें

राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन को आईसीडीएस की कार्यशाला का आयोजन पटना : बिहार परिवर्तन की ओर है, हम विकास की ओर अग्रसर हैं. हम सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करें. यह बात राज्य के समाज कल्याण मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कही. वह सोमवार को समाज कल्याण विभाग के समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) […]

राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन को आईसीडीएस की कार्यशाला का आयोजन
पटना : बिहार परिवर्तन की ओर है, हम विकास की ओर अग्रसर हैं. हम सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करें. यह बात राज्य के समाज कल्याण मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कही. वह सोमवार को समाज कल्याण विभाग के समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय द्वारा आयोजित कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. राज्य स्तरीय पोषण अभियान के क्रियान्वयन व सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
मंत्री वर्मा ने पदाधिकारियों से पोषण अभियान का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कर राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने का आह्वान किया. साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए इसे जन आंदोलन के रूप में लिये जाने पर बल दिया. कार्यशाला में कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कुपोषण के विरुद्ध कार्य करने की शपथ भी दिलायी. विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि पदाधिकारी केंद्रों का सघन अनुश्रवण कर शत-प्रतिशत लाभार्थियों को लाभान्वित करें. पोषाहार के मद में राज्य सरकार की ओर से अग्रिम राशि दी जा रही है.
अत: एक भी दिन बच्चों का पोषाहार केंद्रों पर बंद नहीं होना चाहिए. यूनिसेफ के प्रोग्राम मैनेजर ने कुपोषण के विरुद्ध सघन अभियान चलाने पर बल दिया. तकनीकी विशेषज्ञ रामकृष्ण ने मोबाइल आधारित आंगनबाड़ी संचालन के अनुश्रवण की तकनीक बतायी.
कार्यशाला में आईसीडीएस सहायक निदेशक मो तारिक, नोडल पदाधिकारी श्वेता सहाय, विश्व बैंक के मंत्रेश्वर झा, केयर इंडियाके सुनील बाबू, यूनिसेफ के रवि परही समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन में समन्वय स्थापित करने पर बल दिया. अवसर पर राज्य के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सिविल सर्जन व संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें