Advertisement
रेलमंत्री पीयूष गोयल आज पहुंचेंगे पटना, देंगे कई सौगात
पटना : केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल रविवार को पटना पहुंच रहे हैं. रेलमंत्री के पटना आगमन पर कई सौगातें मिलने की संभावना है. गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में पूर्व मध्य रेल समारोह आयोजित कर रहा है. इस समारोह में रेलमंत्री पटना-दीघा रेल लाइन की जमीन के हस्तांतरण के कागजात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौपेंगे. […]
पटना : केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल रविवार को पटना पहुंच रहे हैं. रेलमंत्री के पटना आगमन पर कई सौगातें मिलने की संभावना है. गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में पूर्व मध्य रेल समारोह आयोजित कर रहा है.
इस समारोह में रेलमंत्री पटना-दीघा रेल लाइन की जमीन के हस्तांतरण के कागजात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौपेंगे. इसके साथ ही सूबे की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. वीडियो लिंक के माध्यम से रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड के उद्घाटन के साथ-साथ प्रथम सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रेल मंत्री रवाना करेंगे.
वहीं, गया-किऊल रेलखंड पर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ बरौनी-हरनगर नयी रेल लाइन का उद्घाटन व तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों के परिचालन में विस्तार करेंगे. समारोह के दौरान रेलमंत्री सुपौल-अररिया नयी रेल लाइन का शिलान्यास भी करेंगे. रेलमंत्री स्पेशल ट्रेन से आरा भी जायेंगे, जहां आरा-सासाराम रेलखंड की विद्युतीकरण योजना का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही आरा, कारीसाथ, कोईलवर व कुल्हड़िया स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.
एस्केलेटर व मोबाइल एप का करेंगे उद्घाटन
पटना जंक्शन की प्लेटफाॅर्म संख्या-एक पर नये एस्केलेटर को लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. लेकिन, यात्रियों के लिए खोला नहीं गया है. संभावना है कि केंद्रीय रेलमंत्री रविवार को एस्केलेटर का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर शनिवार को पूरे दिन एस्केलेटर का ट्रायल किया गया. इसके साथ ही जनरल टिकट की बुकिंग सिर्फ काउंटरों से होती है. यात्री सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए रेलमंत्री मोबाइल एप भी लांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement