Advertisement
पटना : सताने लगा बाढ़ का खतरा, कैंप व राहत शिविरों के स्थल चयन की तैयारी तेज
पटना : जिले में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा के लगातार बढ़ते जल स्तर से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. प्रशासन के पदाधिकारियों को बाढ़ पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. सबसे पहले बाढ़ के दौरान लगने वाले कैंप व राहत […]
पटना : जिले में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा के लगातार बढ़ते जल स्तर से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. प्रशासन के पदाधिकारियों को बाढ़ पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. सबसे पहले बाढ़ के दौरान लगने वाले कैंप व राहत शिविर के लिए स्थल चयन करने की तैयारी हो रही है.
इसके अलावा बाढ़ के दौरान संभावित रूप से प्रभावित होने वाले परिवारों की सूची डीएफएमएस पद्धति से तैयार कर बाढ़ के दौरान राहत राशि भुगतान के लिए उनके बैंकों के खाते मांगे जा रहे हैं. गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से जून के शुरुआत में ही बाढ़ से निबटने की तैयारी शुरू की गयी थी. लेकिन, बारिश नहीं होने व गंगा में पानी नहीं आने से मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. अब जब कि गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में एक बार फिर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. बाढ़ के दौरान जिले में विभिन्न जगहों पर अलग से राहत कैंप बनाने की तैयारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement