20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सूखे की स्थिति के बाद चेती सरकार, समेकित जल छाजन पर जोर

पटना : खरीफ के चालू मौसम में सूखे की स्थिति के बाद सरकार ने समेकित जल छाजन प्रबंधन पर अधिक जोर दिया है. इस योजना के तहत कम पानी में बेहतर तरीके से सिंचाई के साथ ही जल प्रबंधन पर भी जोर दिया जायेगा. राज्य योजना में चालू वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ की योजना […]

पटना : खरीफ के चालू मौसम में सूखे की स्थिति के बाद सरकार ने समेकित जल छाजन प्रबंधन पर अधिक जोर दिया है. इस योजना के तहत कम पानी में बेहतर तरीके से सिंचाई के साथ ही जल प्रबंधन पर भी जोर दिया जायेगा.
राज्य योजना में चालू वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ की योजना स्वीकृत की गयी है. सरकार का पिछले कई सालों से समेकित जल छाजन प्रबंधन पर जोर रहा है. कृषि विभाग भी इस दिशा में काम कर रहा है. इस साल भीषण गर्मी की वजह से राज्य में सूखे की स्थिति बन गयी थी, लेकिन अब बारिश के बाद स्थिति संभली है. हालांकि अभी भी राज्य में सामान्य से 21 फीसदी कम बारिश हुई है. अभी तक राज्य में करीब 62 फीसदी ही रोपनी हो पायी है.
इन सब को देखते हुए कृषि विभाग ने जल छाजन प्रबंधन पर विशेष जोर दिया है. पिछले वित्तीय वर्ष में भी कृषि विभाग ने जल छाजन प्रबंधन पर काफी खर्च किया. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत भी जल छाजन का काम हो रहा है. इस योजना के तहत जल संचयन पर भी जोर दिया जाता है साथ ही जहां मिट्टी के क्षरण होने का खतरा होता है.
43513 हेक्टेयर में पौधारोपण का लक्ष्य
समेकित जल छाजन प्रबंधन कार्यक्रम के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में 43513 हेक्टेयर में पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही जल छाजन विकास योजना के तहत 4122 विभिन्न आकार की संरचनाओं का निर्माण और मरम्मत का भी लक्ष्य रखा गया है.
इसके साथ ही भूमि व जल संरक्षण पर चालू वित्तीय वर्ष में राज्य योजना के अंतर्गत 6225 विभिन्न आकार के संरचना का निर्माण और मरम्मत तथा 973 हेक्टेयर में पौधा रोपण का भी लक्ष्य है. राज्य योजना पर 50 करोड़ खर्च होगा. जल छाजन योजना से वर्षा के जल का अधिक से अधिक संरक्षण होता है. इससे भूजल स्तर में सुधार होगा. दूसरी हरित क्रांति में मदद मिलेगी. पीएम कृषि सिंचाई योजना जल छाजन में चालू वित्तीय वर्ष में 294.26 लाख की कार्ययोजना तैयार हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें