पंचायती कराने पहुंची पुलिस
Advertisement
गौरीचक में छात्रा से छेड़खानी, मारपीट
पंचायती कराने पहुंची पुलिस फुलवारीशरीफ : गौरीचक के जेवर गांव में स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस मामले को लेकर जेवर और शिवचक दोनों गांवों में तनाव का माहौल है. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही गौरीचक पुलिस जेवर गांव पहुंची और पंचायती कराने का प्रयास […]
फुलवारीशरीफ : गौरीचक के जेवर गांव में स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस मामले को लेकर जेवर और शिवचक दोनों गांवों में तनाव का माहौल है. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही गौरीचक पुलिस जेवर गांव पहुंची और पंचायती कराने का प्रयास में लगी रही.
ग्रामीणों के मुताबिक शिवचक गांव की आठवीं क्लास की छात्रा जेवर गांव में स्थित मिडिल स्कूल में पढ़ने जाती है. चार-पांच दिनों पहले उक्त छात्रा के साथ जेवर के मनचलों ने कमेंट्सबाजी की हदें पार कर दी. जब छात्रा ने विरोध किया, तो छेड़खानी पर उतर गये. इतना ही नहीं छात्रा के साथ मारपीट का भी प्रयास किया गया. इससे पहले भी काफी दिनों से मनचले लड़के स्कूल के रास्ते में उक्त छात्रा के साथ कमेंट्सबाजी करते आ रहे थे. छात्रा लोकलाज के डर से यह सब सहती चली आ रही थी, लेकिन जब मनचलों ने हदें पार करनी शुरू कर दी तो छात्रा अपने साथ हो रहे छेड़छाड़ का विरोध करने लगी . छात्रा शिवचक गांव अपने घर रोते हुए पहुंची और परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी.
तब परिजन भी उबल पड़े. धीरे-धीरे इस मामले की जानकारी शिवचक गांव के दूसरे ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण इकट्ठा हुए और शनिवार की सुबह सुबह जेवर गांव पहुंच गये. मनचले लड़कों के परिजनों को शिवचक गांव के लोगों ने चेताया तो वे लोग उल्टे मारपीट पर उतारु हो गये. दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. मारपीट की खबर जब शिवचक पहुंची तो लोग दौड़ पड़े.देखते-देखते दोनों गांवों के लोग आमने-सामने हो गये. इससे पहले की मामला हिंसक रूप लेता घटनास्थल पर जेवर गांव में गौरीचक थाने की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने दोनो गांव वालों को समझाया और पंचायती कराने में जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement